नई दिल्ली: जैसी की उम्मीद थी, खेलप्रेमियों ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का वर्ष 2018 का दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है. बीते वर्ष क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बल्लेबाजी के धमाकेदार प्रदर्शन और कप्तान के तौर पर टीम इंडिया की सफलता में अहम योगदान के लिहाज से कोहली को लोगों ने सर्वश्रेष्ठ आंका है. विराट की श्रेष्ठता का आलम यह रहा कि कोई भी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं नजर नहीं आया. एक जनवरी 2019 तक करीब 65 फीसदी लोगों ने विराट के पक्ष में राय जताई. भारत के ही हिटमैन रोहित शर्मा इस मामले में दूसरे स्थान पर रहे, जिनके पक्ष में करीब 15 फीसदी वोट पड़े. इस Cricket Poll ने अफगानिस्तान के करिश्माई क्रिकेटर राशिद खान की बढ़ती लोकप्रियता का भी अहसास कराया है.
अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से दुनियाभर के नामी बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हो रहे राशिद के प्रति करीब 9 फीसदी लोगों ने समर्थन जताया है. गौरतलब है कि इस पोल के जरिये वर्ष 2018 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर को लेकर लोगों की राय मांगी थी. इसके लिए चुनिंदा खिलाड़ियों के वर्षभर के प्रदर्शन को आधार मानकर वोट देने को कहा गया था. विकल्प के रूप में कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा के अलावा इंग्लैंड के जो रूट और जोस बटलर, अफगानिस्तान के राशिद खान, दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा और पाकिस्तान के फखर जमां के विकल्प दिए गए थे.
पोल को लेकर क्रिकेटप्रेमियों की जो राय आई वह अपेक्षित ही थी. वर्षभर में विराट कोहली के धमाकेदार प्रदर्शन को हाथोंहाथ लेते हुए फैंस ने टीम इंडिया के कप्ताान के पक्ष में बढ़-बढ़कर वोटिंग की. वोटिंग में विराट और दूसरे स्थान पर रहे रोहित शर्मा के बीच करीब 50 फीसदी का अंतर रहा. रायशुमारी में राशिद खान के बाद भारत के मोहम्मद शमी चौथे और चेतेश्वर पुजारा पांचवें नंबर पर रहे. गौरतलब है कि विराट कोहली ने वर्ष 2018 में न केवल रनों का अंबार लगाया है बल्कि कप्तान के रूप में टीम इंडिया के लिए लगातार सफलताएं अर्जित कीं. भारत के विकेटों पर खूब रन बनाने के अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी अपने बल्लेबाजी कौशल का लोहा मनवाया है.
विराट ने इस कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक 2653 रन बनाए. उन्होंने यह रन 69.81 के बेहतरीन औसत के साथ स्कोर किए हैं. यह बात अपने आप में महत्वपूर्ण है कि उन्होंने लगातार तीसरे साल सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने सबसे तेजी से 10 हजार रन पूरा करने के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. विराट इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में 63 शतक लगा चुके हैं, इसमें वनडे के 38 और टेस्ट क्रिकेट के 25 शतक शामिल हैं. वनडे क्रिकेट में तो शतक के मामले में इस समय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ही विराट कोहली से आगे हैं.