ब्रेकिंग:

विराज सागर ने किया जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2021 का शुभारम्भ

राहुल यादव, लखनऊ। स्व० आर० पी० सिंह लखनऊ जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2021 का शुभारम्भ शुक्रवार को बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में विराज सागर दास, चैयरमैन उ0प्र0 बैडमिंटन संघ ने किया । विराज सागर दास तथा उ0प्र0 बैडमिंटन संघ के सचिव अरूण कुमार कक्कड़ ने शटल उछालकर चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया तथा विराज सागर दास ने खिलाड़ियों को दिये गये आशीर्वचन में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने तथा उन्नतिशील रहने की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर प्रदेश के खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी की धर्मपत्नी दीपिका तिवारी तथा स्व० आर०पी० सिंह के पुत्र राजेश सिंह तथा अविनाश चन्द्रा भी उपस्थित थे । प्रतियोगिता में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत सॉल पहनाकर, बुके देकर तथा मोमेन्टो देकर किया गया । यह प्रतियोगिता पूरे दिन चली तथा प्रतियोगिता में कुल यू – 13, यू – 15, यू-17, यू – 19 आयु वर्ग के बालक, बालिका एवं सीनियर महिला पुरूष लगभग 350 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । यह प्रतियोगिता शनिवार को पूरे दिन चलेगी । इस प्रतियोगिता में विराज सागर दास, अखिलेश कालरा, वाईस प्रेसीडेन्ड , उ0प्र0 बैडमिंटन संघ, अरूण कुमार कक्कड़, सचिव, उ०प्र० बैडमिंटन संघ, डा० सुधर्मा सिंह , कोषाध्यक्ष, उ0प्र0 बैडमिंटन संघ, राम मोहन अग्रवाल, प्रेसीडेन्ट, लखनऊ बैडमिंटन संघ उपस्थित रहे ।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com