राहुल यादव, लखनऊ। डॉ. अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन के माध्यम से शहर में निःशुल्क सैनिटाइजेशन की शुरुआत की गई है। विराज ने कहा कि मुझे यकीन है कि आप लोग सभी सावधानी अपना कर तीसरी लहर को रोकने में कामयाब होंगे, लेकिन यह लहर अगर तब भी आती है तो उसकी पूरी तैयारी हमें अभी से करनी होगी।
अखिलेश दास फाउंडेशन के अध्यक्ष विराज सागर दास ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्र को सैनिटाइज किया जाएगा जिस से कोविड के फैलाव को और कम किया जा सके। आपके अटूट प्रेम और समर्थन से मैं ये सब कर पा रहा हूँ और करता रहूंगा। फाउंडेशन के मेंबर और सभी लोगों का दिल से आभार।
कोरोना के संकटकाल में जब लोगो को मदद की जरूरत है ऐसे समय मे पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास फाउंडेशन के अध्यक्ष विराज सागर दास की ओर से निशुल्क एम्बुलेंस सेवा व भोजन की व्यवस्था प्रदान की जा रही है।
गौरतलब है कि लखनऊ में कोरोना से संक्रमित लोगों के लिये अखिलेश दास फाउंडेशन दोनों समय निःशुल्क भोजन की होम या हॉस्पिटल में डिलीवरी करा रहे है। कोविड संक्रमित लोगों को उनके घर पर सुबह-शाम दोनों वक्त का खाना उपलब्ध करा रहे हैं जिनका कोई नहीं है या जो किसी कारण से मजबूर हैं। विराज सागर दास ने लखनऊ में कोविड मरीजों के लिए दोनों वक्त का खाना उपलब्ध कराने की यह मुहिम शुरू कर रखी है. इसके लिए कोविड मरीज को दिये गये मोबाइल नंबर 7392975957 और 7392975958 पर अपनी जानकारी देनी होती है। इसमें कोविड मरीज को अपना नाम, फोन नंबर, पता और कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट उपलब्ध करानी रहती है. इसके बाद उस कोविड पीड़ित जरूरतमंद को उसके घर पर खाना पहुंचाया जाता है।
साथ ही बताते चलें कि डा0 अखिलेश दास फाउंडेशन जाड़े में जगह जगह अलाव की व्यवस्था करवाता है। भयंकर जानलेवा रोग कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करना हो, रक्त दान शिविरों की स्थापना हो, महिलाओं, बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित करने के लिए वर्कशॉप का आयोजन करवाना हो, ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में वृक्षारोपण की गतिविधियों का संचालन हो या फिर बीमार घायल मरीजों को निःशुल्क एंबुलेंस सेवा का संचालन भी करता है। जब मानवता कराह रही है ऐसे संकट के समय मे फाउंडेशन कोरोना संक्रमितों की एम्बुलेंस से लेकर निःशुल्क भोजन तक कि व्यवस्था गम्भीरता के साथ करने में लगा हुआ है।