उरई/जालौन। लोकसभा चुनाव के महासमर से पहले सत्ता का सेमीफाइनल कहे जा रहे पांच राज्यों में मंगलवार को आए विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है। अधिकांश राज्यों में कांग्रेस ने भाजपा को सत्ता से बेदखल किया है। इस उपलब्धि पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिला उपाध्यक्ष अनुज मिश्रा एवं उप्र युवा कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरविंद सेंगर व अमित पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने आतिशबाजी चलाकर व मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। उधर करारी हार के चलते भाजपा खेमे में मायूसी है यहां तक कि अधिकांश भाजपाई भूमिगत से रहे। कांग्रेसियों ने गांधी मार्केट स्थित गांधी प्रतिमा पर मिष्ठान वितरण कर गोले दागे। जीत की खुशी में उत्साहित कांग्रेसियों ने इस दौरान जमकर आतिशबाजी करते हुए राहुल गांधी व सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। जिला उपाध्यक्ष अनुज मिश्रा ने कहा कि भाजपा को विधान सभा चुनावों मिली यह करारी हार मोदी सरकार के बड़बोलेपन का नतीजा है। किसानों व व्यापारियों की विरोधी हो चुकी उक्त सरकार की नीतियों से अब जनता त्रस्त आ चुकी है जिसका जवाब जनता ने विधानसभा चुनावों में ही दे दिया है। युवा विधान सभा अध्यक्ष उरई संतोष चौहान दाऊ, कालपी विधान सभाा अध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी, युवा प्रदेश सचिव प्रीति पांडेय, युवा जिलाध्यक्ष कृतिका चौधरी ने कहा कि इन राज्यों की जनता ने युवा नेतृत्व पर भरोसा कर किसानों नौजवानों और मजदूरों की सररकार बनाने का जो विकल्प दिया वह निश्चित ही बधाई की पात्र है। शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश मिश्रा, सेवादल जिलाध्यक्ष धीरेंद्र शुक्ला, अरविंद शुक्ला कालपपी आदि ने कहा कि 2019 में मोदी सरकार को राफेल घोटाला, नोटबंदी, जीएसटी के कारण जनता के कोप का भाजन बनना पड़ेगा और राहुल गांधी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण होगा। इस मौके पर डा. हेमंत रिछारिया, हेमंत कुलश्रेष्ठ, रिपुंजय उपाध्याय, प्रिंस त्रिपाठी, प्रशांत कुूमार, वैशाली सिंह, चारू गुप्ता, सुरेश दीक्षित, सीताराम वर्मा, भगवान दास, रविंद्र्र कनासी, रामेंद्र राठौर आदि लोग मौजूद रहे।
विधान सभा चुनावों में मिली जीत पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, आतिशबाजी चलाकर व मिठाइयां बांटी
Loading...