ब्रेकिंग:

विधानसभा सत्र के पहले सपा विधायकों ने किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार से शुरु हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले समाजवादी पार्टी के कई विधायक हाथ में पोस्टर लिए धरने पर बैठ गए। सपा विधायकों ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और किसानों के मुद्दे को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया। मंगलवार को विधानसभा में लगी पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने सपा विधायक आलू की माला पहनकर धरने पर बैठे गए। सपा के प्रवक्ता एवं एमएलसी सुनील सिंह साजन ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में बताया कि मौजूदा भाजपा सरकार में किसानों के साथ अत्याचार हो रहा है। किसानों को गन्ना का भुगतान नहीं पा रहा है, पर्चियां नहीं पहुंच रही है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब हो चुकी है। यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। यह सत्र 21 दिसम्बर तक चलेगा। विपक्ष इतने कम समय के लिए चलने वाले सत्र को लेकर पहले ही सरकार की मंशा पर सवाल उठा चुका है। हालांकि सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सफाई देते हुए कहा कि जितना जरूरी होगा, उतना ही सदन चलेगा।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com