अशाेक यादव, लखनऊ। विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गईं हैं। मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठने के लिए जमीन आसमान एक करने में लगी पार्टियां कोई भी कसर नहीं छोड़ रहीं। इसी बीच 1 अक्टूबर से आम आदमी पार्टी ‘चाणक्य विचार सम्मेलन’ करने जा रही है।
जनता का ध्यान और मन जीतने के लिए सभी छोटी-बड़ी पार्टियां अलग-अलग सम्मेलन और रैलियां कर रही हैं। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के ऐसे विभिन्न कार्यक्रम जारी हैं।
‘चाणक्य विचार सम्मेलन’ की अगुवाई यूपी में रिटायर्ड आईएएस हरिशंकर पांडे करेंगे। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी 14 सितंबर को अयोध्या में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा यात्रा निकालेगी। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 14 सितंबर को अयोध्या में राममंदिर में रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजा अर्चना के बाद तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे।
आपको बता दें, यूपी में AAP अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। यह भी दावा किया था कि अगले 15 दिनों में सभी सीटों के उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए जाएंगे।