ब्रेकिंग:

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में चल रही अंदरूनी कलह को रोकने के लिए की जा रही कोशिश

दिल्ली : दिल्ली में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे पार्टियों में बेचैनी भी बढ़ती जा रही है. जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों के लिए फ़्रीबीज की बहार लगा दी है तो वहीं बीजेपी के अंदर बेचैनी है कि आखिर केजरीवाल के फ़्रीबीज से कैसे निपटा जाए. दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों में अब ज्यादा समय नहीं है एसे में हर पार्टी अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी में चल रही अंदरूनी कलह को रोकने के लिए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को आगे आना पड़ा है. दिल्ली बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल के बीच जारी कलह कोई नहीं बात नहीं है. पहले भी कई बार दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से विजय गोयल की शिकायत की है. 22 सालों से दिल्ली की सत्ता से दूर भाजपा इस बार कोई भी जोखिम उठाने को तैयार नहीं, जिसे देखते हुए भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने कलह को खत्म करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है.

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कड़ा संदेश देते हुए विजय गोयल द्वारा 31 अगस्त को प्रस्तावित रैली को स्थगित कर दिया है. साथ ही पार्टी के तरफ से विजय गोयल को स्थानीय संगठन के साथ मिलकर काम करने की सलाह दी गई है. ये पहली बार नही है की दिल्ली भाजपा में गुटबाजी की खबरे बाहर आई हों. दिल्ली भाजपा में सांसदों के बीच भी जबरदस्त गुटबाजी है. प्रवेश वर्मा जहां सपना चौधरी को लेकर मनोज तिवारी पर सवाल उठा चुके है, वहीं दक्षिणी दिल्ली से सासंद रमेश बिधूड़ी भी दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के सामने आरोप लगा चुके हैं कि लोकसभा चुनाव में उन्हें पार्टी से सहयोग नहीं मिला. यहां तक कि उन्हें हराने की कोशिश की गई. रमेश बिधूड़ी दिल्ली बीजेपी की सोशल मीडिया टीम पर भी सवाल खड़े कर चुके हैं. हालांकि विजय गोयल ने अंदरूनी कलह की बात से साफ इनकार करते हुए कहा कि अरुण जेटली जी के निधन की वजह से 31 अगस्त का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा और पहले भी दिल्ली बीजेपी के कई कार्यक्रम रद्द हुए हैं.

Loading...

Check Also

उ.प.रे. के रेलकर्मियों द्वारा मानव सेवा हेतु भेजी जाने वाली राशन सामग्री की गाड़ियों को महाप्रबन्धक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे के रेल कर्मचारीगण, घर से निष्कासित, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com