वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर थाईलैंड निवासी महिला के पास से एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने जांच के दौरान विदेशी मुद्रा बरामद की। महिला, करेंसी को प्राइवेट पार्ट में छुपा कर ले जाने की कोशिश कर रही थी। बरामद करेंसी इंडियन रुपए में करीब 36 लाख रूपए बतायी जा रही है। पकड़ी गई महिला का नाम सुकन्या जून सिंग बताया जा रहा है। महिला को पूछताछ के लिए कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया। इस संबंध में एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के कमांडेंट सुब्रत झा ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6E97 से जाने वाले यात्रियों की जांच सीआईएसफ के जवानों द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान विदेशी महिला के चलने का तरीका संदिग्ध लगा।
इसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की महिला जवान संजू यादव ने उसे रोक कर पूछताछ शुरू की तो महिला संतोषजन जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद महिला जवान संजू यादव ने उसे जांच रूम में ले जाकर जांच की तो पता चला महिला ने अपने अपर प्राइवेट पार्ट में एक पैकेट छुपा रखा था। प्राइवेट पार्ट्स से पैकेट निकलवाया गया तो उसमें उसमें से विदेशी करेंसी बरामद हुई। इतना ही नहीं महिला के जूते और बैग से भी रियालॉ डॉलरॉ यूरो बरामद हुआ। जिसकी इंडियन रूपए में कीमत 34 लाख बताई जा रही है। सीआईएसएफ ने पूछताछ करने के बाद महिला यात्री को कस्टम के अधिकारियों के हवाले कर दिया।