लखनऊ। सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा गठित 8वीं दर ढ़ांचा समिति की सिफारिश के आधार पर मंत्रालय द्वारा प्रिंट मीडिया के लिए विज्ञापन दरों में 25 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला लिया गया है। केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का कहना है की इससे छोटे और क्षेत्रीय भाषाई व लघु समाचार पत्रों को नई ताकत मिलेगी। यह दरें अगले तीन वर्षो के लिए वैध होगी बताते चले की ऑल इंडिया न्यूज पेपर्स एसोसिएशन आईना पिछले कई साल से विज्ञापन दरों में बढ़ोतरी करने और लघु व भाषाई समाचार पत्रों को ज्यादा विज्ञापन बढ़ी दरों पर देने की मांग करता रहा है ।सूचना प्रसारण मंत्रालय के आधीन ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन (डीएवीपी) व आरएनआई से सबंध लघु व भाषाई समाचार पत्रों संचालकों की समस्याओं के समाधान में तेजी लाने और इन्हे जीएसटी से पूरी तौर पर मुक्त करने की बढ़ी आवश्यकता अभी और है लेकिन फिर भी इन बढ़ी दरों के लिए सूचना प्रसारण मंत्री का ऑल इंडिया न्यूज पेपर्स एसोसिएशन आईना व ईलना के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई आभार व्यक्त करती है और आशा करती है की जल्दी ही दरो की भांति विज्ञापन माप भी क्षेत्रीय अखबारों के लिए बढ़ाई जायेगी। सूचना प्रसारण मंत्रालय के आधीन ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन (डीएवीपी) व आरएनआई से सबंध लघु व भाषाई समाचार पत्रों संचालकों की समस्याओं के समाधान में तेजी लाने और इन्हे जीएसटी से पूरी तौर पर मुक्त करने की बढ़ी आवश्यकता अभी और है ।
विज्ञापन की दरो में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर ऑल इंडिया न्यूज पेपर्स एसोसिएशन आईना ने केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री का जताया आभार
Loading...