मुंबई। साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ का टीजर वीडियो रिलीज हो गया है। ‘लाइगर’ करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन के तले बनने वाली फिल्म है।
इस टीजर वीडियो में ‘लाइगर’ यानी विजय देवरकोंडा का पूरा परिचय देखने को मिलता है। साथ ही रोनित राय एवं अन्य टीम सदस्यों की झलक भी दिखाई गई है। इस टीजर वीडियो की शुरुआत फाइट रिंग से होती है। जहां मुंबई के स्लम और चाय बेचने वाला एक फाइटर धमाकेदार अंदाज में रिंग में उतरता है तो दुनियाभर की नजरें ‘लाइगर’ पर होती है।
करण जौहर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘वाट लगा देंगे’। टीजर के अंत में ‘लाइगर’ की रिलीज डेट 22 अगस्त 2022 के बारे में भी जानकारी दी गई है। इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित किया गया है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।