मुंबई। दशहरा के शुभ अवसर पर सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपनी अगामी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिन्दी रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है। इस खबर ने इंटरनेट पर हलचल पैदा कर दी है। पूरे दो साल बाद ऋतिक रोशन बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रहे हैं। इसकी घोषणा उन्होंने कुछ अलग अंदाज में की है।
ऋतिक रोशन ने टीम के साथ सेट पर स्लो-मोशन में हीरोइक एंट्री करते हुए खुद का एक वीडियो पोस्ट किया है। वह पोस्ट पर लिखा कि “Hero walking on to set after 2 years. I am walking in front of him.”
‘वॉर’ की सफलता के बाद सुपरस्टार के अगले बड़े घोषणा का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जब ऋतिक ने दशहरे पर ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग शुरू की तो उनका उत्साह सातवें आसमान पर था। सूत्रों की मानें तो ऋतिक रोशन जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर में बी नजर आ सकते हैं। इसके साथ ही कृष की अगली सीरीज और वॉर के सीक्वल के साथ एक्टर जल्द नजर आएंगे।