मुंबई के जे डब्ल्यू मैरियट होटल में 10वें वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स 2019 का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड्स शो में बॉलीवुड के कई स्टार्स ब्लैक कार्पेट पर जलवे बिखेरते नर आए। मलाइका अरोड़ा, आलिया भट्ट समेत कई हसीनाएं एक से बढ़कर एक ड्रेसेस पहनकर पहुंची। वहीं, सारा अली खान का ये पहला टवहनम अवॉर्ड फंक्शन था, जिसमें उन्होंने अपने लुक से सबको इंप्रेस किया। सभी सितारों के बीच सारा ने खूब सुर्खियां बटोरी। अवॉर्ड फंक्शन के ब्लैक कार्पेट पर सारा ब्लैक रफल्ड गाउन में नजर आईं। जिसमें सीक्वेन वर्क हाईलाइटेड था। इसे श्रेया सोम ने डिजाइन किया था। सारा का ऑलओवर लुक काफी स्टनिंग था। स्टाइलिश गाउन के साथ स्टड ईयरिंग्स, स्मोकी आई मेकअप और ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक सारा के लुक को कम्पलीट कर रहे हैं। इस लुक के साथ उन्होंने हेयरडो सिंपल रखा था। लेकिन सारा की इन तस्वीरों में खास बात देखने को मिली। दरअसल, ब्लैक कार्पेट पर पोज देने के दौरान उनकी मुलाकात विक्की कौशल से हुई। जहां दोनों स्टार्स की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली। विक्की को वहां देख सारा काफी एक्साइटेड नजर आईं और दोनों ने गर्मजोशी से एक दूसरे को हग किया और बातचीत की। विक्की से हुई सारा की इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि सारा अपने सोशल नेचर की वजह से काफी फेमस हैं। वे काफी मिलनसार हैं। वह स्टार्स के साथ-साथ अपने फैंस के साथ बड़े प्यार से मिलती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा इन सारा इन दिनों फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ वरुण धवन हैं। इसके अलावा सारा कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज अली निर्देशित लव आज कल 2 में नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल वेलेनटाइन के मौके पर रिलीज होगी। वहीं, विक्की इन दिनों ऊधम सिंह और सैम मानेकशॉ की बायोपिक और करण जौहर की हॉरर सीरीज भूत की पहली फिल्म द हॉन्टेड शिप पर काम कर रहे हैं। विक्की करण जौहर की अगली मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में भी नजर आएंगे।
विक्की कौशल को देख एक्साइटेड हुईं सारा, नेट ड्रेस में गर्मजोशी के साथ यूं लगा लिया गले
Loading...