ब्रेकिंग:

विकिलीक्स संस्थापक असांजे से जेल में हो रहा आतंकवादियों से भी बुरा बर्ताव

लंदन : विकीलीक्स के एडीटर इन चीफ क्रिस्टीन हराफनसन ने आरोप लगाया है कि विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के साथ ब्रिटेन के अधिकारी आतंकवादियों से भी बुरा बर्ताव कर रहे हैं और उन्हें अदालती कारर्वाई की तैयारी करने से रोक कर रहे हैं। हराफनसन ने कहा,‘‘ जूलियन असांजे को अदालत की कारर्वाई से संबधी तैयारी करने के लिए कोई भी साधन मुहैया नहीं कराया जा रहा हैं और उन्हें 24 घंटे केवल जेल में ही रखा जा रहा है। उन्होंने ब्रिटेन के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि श्री असांजे को केवल कुछ दिनों पहले अदालती कारर्वाई की तैयारी करने के लिए कुछ दस्तावेज मुहैया कराये गए थे और उनके वकीलों से मिलने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश न्याय प्रणाली श्री जूलियन के लिए अपने मामले को स्वयं तैयार करने के लिए अड़चने पैदा कर रही है। श्री हराफनसन ने कहा कि श्री असांजे के साथ अधिकतर समय आतंकवादियों तथा अपराधियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है। यदि वह दोषी पाए जाते है तो उन्हें 175 वर्ष की सजा होगी जो कि सरासर गलत है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ब्रिटेन के अधिकारी अमेरिका के दबाव में काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में 11 अप्रैल को असांजे को लन्दन में गिरफ्तार कर लिया गया था और 50 सप्ताह की सजा सुनाई गई थी। उन पर स्वीडन में एक महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप लगे थे। अमेरिका ने असांजे के प्रत्यपर्ण के लिए ब्रिटेन से अनुरोध भी किया है और उन्हें अमेरिका को सौंपने की बात भी कही जा रही थी। असांजे के प्रत्यर्पण मामले की अगली सुनवाई 25 फरवरी 2020 को तय है। अंसांजे तब सुर्खियों में आये थे जब वर्ष 2010 में उन्होंने कई गोपनीय राजनीतिक दस्तावेजों को इंटरनेट पर सार्वजनिक किया था जिसमें अफगानिस्तान और इराक में अमेरिकी सेना द्वारा किए युद्ध अपराधों के दुरुपयोग से जुड़े दस्तावेज भी शामिल थे।

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com