ब्रेकिंग:

विकास कार्यों में तेजी के साथ कानून व्यवस्था हो और दुरुस्त: मुख्यमंत्री योगी

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ ही कानून व्यवस्था की स्थिति और मजबूत बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। अधिकारिक सू्त्रों ने आज बताया कि दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर शनिवार शाम यहां पहुंचे योगी ने एक समीक्षा बैठक के दौरान विकास परियोजनाओं को युद्धस्तर पर पूरा करने और अपराध की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने मंडलायुक्त से कहा कि जेलों में अपराधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए दूसरे जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों से औचक निरीक्षण कराये जायें।

जिलाअधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक जन प्रतिनिधियों के अलावा आम जनता से नियमित तौर पर एक घंटे मुलाकात तथा अपराधिक घटनाओं पर सप्ताह में एक बार समीक्षा करें। नाकबपोशों वाहन चालकों की जांच की जाए ताकि अपराधियों को मौका न मिले। उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों पर नजर रखने के साथ ही बिना किसी पूर्वाग्रह के उन पर सख्त कार्रवाई करने चेतावनी दी है।

योगी ने सीवर ट्रिटमेंट प्लांट (एसटीपी) के काम में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि दीनापुर और गोइठहां के कार्यों की सीसीटीवी के जारिये रोजना नजर रखने की व्यवस्था की जाए ताकि वास्तविक स्थिति की जानकारी मिलती रहे। मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन चैका घाट-लहरतारा फ्लाईओवर का काम हर हाल में इस वर्ष दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा एवं गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखने को कहा है। इस फ्लाईओवर का करीब 75 फीसदी हिस्सा तैयार हो चुका है। योगी ने बिजली व्यवस्था और दुरुस्त करने के लिए शहर के सभी हिस्सों में भूमिगत बिजली आपूर्ति व्यवस्था करने विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के काम में तेजी लाने को कहा है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com