सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की छह साल बाद 05 अक्टूबर को रिलीज हो रहे ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 को नए फीचरों से लैस किया गया है, जो यूजर को PC, Laptops, Tablets आदि के लिए पहले के विंडोज से अधिक बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।
विंडोज 11 यूजर के अनुभव और फीचर को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा, जो विंडोज 10 पर संभव नहीं हो सकता है। इस दिन से ही विंडोज 10 से संचालित सभी कंप्यूटर को विंडोज 11 का नि:शुल्क अपग्रेड मिल जाएगा।
- नए ऑपरेटिंग सिस्टम में नया Start मैन्यू और अपडेटेड स्टार्ट बटन देखने को मिलेगा। इसके इंटरफेस में बड़ा बदलाव किया गया है। स्टार्ट मैन्यू को लेफ्ट कॉर्नर से हटा कर सेंटर में लाया गया है।
- Windows 11 में एक नया फीचर Live Tiles भी मिलेगा, इस नए फीचर का फायदा ये होगा कि यूजर अपने पिछले ऐप्स से नए ऐप पर और फिर वापस से पिछले ऐप पर जंप कर सकेंगे। इसका यह फीचर Google के Chrome OS और Android OS से मिलता है। साथ ही, इंटरफेस काफी हद तक macOS से इंस्पायर्ड है।
- नएWindows 11 में लाइट और डार्क मोड का ऑप्शन मिलेगा, जैसा हमें Android स्मार्टफोन में मिलता है।
- Snap Layouts : नए विंडोज में मिलने वाले इस फीचर की मदद से ऐप्स को कई मोड्स में स्नैप कर सकेंगे। यह फीचर ऐप को मल्टीपल डिवाइसेज और मल्टीपल डिस्प्ले में इस्तेमाल करने की सहूलियत देता है।
- Microsoft ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के परफॉर्मेंस को भी इंप्रूव किया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये Windows 10 के मुकाबले 40 प्रतिशत बेहतर परफॉर्म करेगा।
- Windows 11 में Microsoft Teams ऐप को इंटिग्रेड किया गया है। इसे अलग से डाउनलोड नहीं करना होगा। Teams के जरिए चैटिंग और वीडियो कॉलिंग फीचर्स का विकल्प मिलता है।
- माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में Windows Widgets फीचर मिलेगा। साथ ही, इसे टच जेस्चर के जरिए पर्सनलाइज्ड किया जा सकता है। नया ऑपरेटिंग सिस्टम AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर से लैस होगा। इसमें आपको न्यूज फीड, वेदर अपडेट्स आदि मिलेंगे।
- Windows 11 में पिछले ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले ज्यादा टच फ्रेंडली बनाया गया है। इसमें टच और पेन फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में वॉयस टाइपिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। यूजर्स की-पैड्स को भी स्मार्टफोन्स के ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह कस्टमाइज्ड कर सकेंगे।
- Windows 11 में ऑटो HDR फीचर मिलेगा। इसके जरिए डिस्प्ले पहले के मुकाबले और बेहतर होगा। गेमिंग से लेकर OTT प्लेटफॉर्म्स पर मूवीज या सीरीज देखने का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इसके अलावा यह Microsoft के xCloud इंटिग्रेशन फीचर के साथ आएगा।
- इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में सबसे खास बात यह होगा कि यह Android ऐप्स को भी सपोर्ट करेगा। यूजर्स Windows Store के इन ऐप्स को डाउनलोड कर सकेंगे।
Loading...