वाराणसी। विंग कमांडर अभिनंदन के वतन वापसी को लेकर पूरे देश मे जश्न का माहौल है। ऐसे में भला वाराणसी के लोग भला क्यों पीछे रहते। उन्होंने भी जमकर जश्न मनाया। की नारेबाजी तो, आतिशबाजी भी की और अबीर गुलाल भी उड़ाए। गुरुवार को जब से लोगों ने सुना कि पाकिस्तानी सेना की गिरफ्त से भारतीय जाबांज वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार को स्वदेश लौटेंगे तभी से यहां के लोग खुशी से झूम रहे हैं। लोग टीवी स्क्रीन पर टकटकी लगाए बैठे हैं। सभी को इंतजार है तो बस अपने जाबांज सैनिक की वापसी का, कब वह पाकिस्तानी सीमा को पार करते हैं। लोग अपने वीर सैनिक की एक झलक पाने के लिए जमे हैं।
अभिनंदन की स्वदेश वापसी को लोग इसे भारत की जीत मान रहे हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी व्यपारियों ने मिठाइयां बांट कर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया और जश्न मनाया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्ग ने बताया कि विंग कमांडर अभिनंदन के वतन वापसी से वे काफी खुश हैं। कहा पाकिस्तान को करारा जवाब मिलना ही चाहिए। जश्न में शामिल नागरिक शोनाली सिन्हा ने कहा कि जिस तरह भारतीय सेना ने साहस का परिचय दिया है यह काबिले तारीफ है। सेना ने अपनी कार्रवाई से पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी दिया कि अपनी हरकतों से बाज आ जाए वरना पाकिस्तान का नामो निशान मिट जाएगा।