चंपारण: बिहार के चंपारण में रामनगर से पांच किमी दूर हरिनगर चीनी मिल के बंजरिया फार्म में एनडीए की विजय संकल्प सभा को आज संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से हाथ हिला सभा में उपस्थित लोगों का अभिवादन किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, मैं आज गर्व से कह से सकता हूं कि चंपारण और बिहार की धरती ने स्वच्छता अभियान के लिए राह दिखाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के साथ धोखा किया है.कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि विपक्ष अब हार से बचने के लिए नये-नये बहाने ढूंढ़ रही है. अब ये लोग ईवीएम और चुनाव आयोग को गाली दे रहे है. इससे पहले वे लोग मोदी को गाली दे रहे थे. महागठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, महामिलावटी नेता बिहार की जनता की सेवा नहीं करना चाहते है बल्कि सत्ता पर काबिज होने के लिए एक साथ एकत्रित हुए है. पीएम ने कहा कि चार चरण के मतदान के बाद, सारे महामिलावटी दलों के झूठे दावों की पोल खुल गयी है. वंशवाद और भ्रष्टाचार की काली कमाई से इन लोगों में जो अहंकार हुआ है, उसे बिहार के लोगों ने ठीक करने की ठान ली है.
इसलिए ये हारे हुए लोग, अब इससे बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं. पीएम मोदी यहां एक घंटा दस मिनट तक रहेंगे. वहीं, पीएम मोदी की इस सभा को लश्कर आतंकी द्वारा निशाना बनाये जाने की सूचना के बाद इलाके में अलर्ट जारी किया गया है. रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. एसपीजी के साथ ही एनएसजी की टीम ने कमान संभाल ली है. उधर, पीएम मोदी को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग सभा स्थल पर एकत्रित हुए है. जनसभा को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी सभा स्थल पहुंच गये है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी कीहोने वाली रैली को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, पश्चिमी चंपारण जिला प्रशासन की खुफिया शाखा की तरफ से जारी अलर्ट में आशंका जतायी गयी है कि लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के दो आतंकी पीएम मोदी की रैली को निशाना बना सकते हैं. गौर हो कि पीएम मोदी वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण के एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे. सभा में बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान, राधामोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे.