ब्रेकिंग:

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एंव पी. टी. डिस्प्ले बच्चो ने दिखाई अपनी प्रतिभा

लखनऊ, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास है। अतः विद्यालयीय स्तर पर खेलों की एक अहम भूमिका है। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यार्थियों में एकता एवं सामंजस्य की भावना का संचार करता है। वास्तव में विद्यार्थी के जीवन में खेल एंव शिक्षा दोंनों का ही महत्व है, इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए नवयुग रेडियंस सीनियर स्कूल ने उत्तर रेलवे क्रीड़ा स्थल, चारबाग में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एंव पी. टी. डिस्प्ले का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि- मेजर जनरल प्रीथि सिंह, विद्यालय प्रबन्धक सुधीर एस. हलवासिया, प्रधानाचार्या बी. सिंह तथा प्रबन्धन समिति के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ चारों सदनों यसत्य,धर्म प्रेम,शांतिद्ध द्वारा की गयी ओपनिंग मार्चपास्ट से हुआ जिसका प्रतिनिधित्व विद्यालय की स्पोर्ट्स कैप्टन हैड गर्ल एंव वाइस हेड गर्ल ने किया। विद्यालय की एथलीट द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित की गई। मुख्य अतिथि ने शांति एंव उल्लास के प्रतीक गुब्बारे एंव कबूतर छोड़े। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न ऐक्टिविटी रेसों की श्रृंखला में सर्वप्रथम थी कक्षा टप् की जिगसाँ पजल रेस, एंव मूविंग इन द फास्ट लेन रेस तथा कक्षा टप्प् की छात्राओं की स्टेच्यू आॅफ यूनिटी रेस एंव टेक सेवी रेस, इन सभी का दर्शकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इसी श्रृड्खला में अन्यतम थी 100 मीटर डैश यजूनियरद्धए 4×100 मीटर रिले रेस यसीनियरद्ध 110 मीटर हर्डिल रेस यसीनियरद्ध जिसे सभी दर्शकों ने सराहा। योगा,जिम्नास्टिक एंव ताइक्वाण्डो के अद्भुत प्रदर्शन द्वारा छात्राओं ने विभिन्न आसनों, पिरामिड एंव आकारों की रचना की, जिसे सभी ने सराहा। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण था कक्षा टप् से लेकर कक्षा तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित मेगा ड्रिल उना तेरी मष् विश्वगुरू भारत अपनी अखण्डता एंव अद्भुत सांस्कृतिक विरासत के लिए विख्यात है, उसी की एंक झलक नवयुग की छात्राओं द्वारा प्रदर्शित मेगा ड्रिल में देखने को मिली। विभिन्न कक्षाओं द्वारा प्रदर्शित मेगा ड्रिल ने वैदिक काल से लेकर डिजीटल इंडिया तक की सैर करा दी। रंग बिरंगे परिधान, आकर्षक प्राॅप्स एंव कर्णप्रिय संगीत ने मिलकर एक अद्भुत एंव मनमोहक वातावरण का सृजन किया, जिसकी उपस्थित लोगों ने मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने जोश एंव उल्लास से परिपूर्ण वातावरण में सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया तथा अपने वक्तव्य में छात्राओं को खेलों के महत्व को बताते हुए उनके सराहनीय प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सभी खिलाड़ियों एंव प्रतिभागियों की उपस्थिति में मार्च पास्ट के साथ कार्यक्रम समाप्ति की विधिवत् घोषणा की गयी।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com