ब्रेकिंग:

वाराणसी में हर तीसरे व्यक्ति में मिल रहा कोरोना, संक्रमण दर 37 फीसदी हुई

अशाेक यादव, लखनऊ। वाराणसी में ली जा रही सैंपल में हर तीसरे व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण मिल रहा है। यहां संक्रमण दर 37 फीसदी हो चुका है। बुधवार की सुबह एक बार फिर रिकॉर्ड 1278 नए मामले सामने आए हैं। जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 47788 हो गई। इसमें 17131 एक्टिव केस हो गए हैं। 

बीएचयू लैब से सोमवार को 6312 लोगों की रिपोर्ट आई है। इसमें 2320 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सात लोगों की मौत भी हुई है। 1456 लोग स्वस्थ हुए हैं। मरने वालों में बीएचयू में भर्ती खजुरी निवासी 34 वर्षीय महिला, कज्जाकपुरा निवासी 57 वर्षीय महिला, लंका निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग, पांडेय हवेली सोनारपुर निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग, बीएलडब्ल्यू में भर्ती निराला नगर निवासी 64 वर्षीय महिला, पहाड़ी गेट निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग और न्यू कॉलोनी ककरमत्ता निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। जिले में कोरोना का एक्टिव केस बढ़कर 15832 हो गए हैं।

इलाके वार बात करें तो कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में 94 लोग, जक्खिनी अराजीलाइन 28 लोग, महमूरगंज में 34 लोग, माधोपुर में छह लोग, महमूरगंज रॉयल रेजिडेंसी में 18 लोग, शिवपुर में 13 लोग, मिर्जामुराद में 13 लोग, दशाश्वमेध में 12 लोग, मंडुवाडीह में 14 लोग, शुभम हॉस्पिटल में छह लोग, जिला अस्पातल में छह लोग, टाउनहॉल पहड़िया के पांच लोग, कंदवा में छह लोग, बीएलडब्ल्यू में 31 लोग, गणेशधाम कॉलोनी बजरडीहा में 18 लोग, होमी भाभा कैंसर अस्पताल में पांच लोग, सिगरा में 14 लोग, दुर्गाकुंड में 18 लोग, पहड़िया में नौ लोग, पुर्वांचल विद्युत वितरण निगम के 56 लोग सहित अन्य क्षेत्र में एक-एक लोग संक्रमित हैं।

जिले में सोमवार को 826 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें से 503 लाभार्थियों को पहली डोज़ तथा 323 लाभार्थियों को दूसरी डोज़ लगाई गई। इसमें से 60 वर्ष से ऊपर 91 लोगों को पहली डोज़ व एक को दूसरी डोज़ लगाई गई। वहीं 45 से 59 वर्ष तक के 409 लोगों को पहली डोज तथा 319 को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। मंगलवार को जनपद के छह केन्द्रों क्रमशः जिला महिला चिकित्सालय, एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय, अर्बन पीएचसी दुर्गाकुंड, अर्बन पीएचसी चौकाघाट, सीएचसी अराजीलाइन तथा डिवीजनल हॉस्पिटल एनईआर लहरतारा में टीकाकरण किया जाएगा।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com