ब्रेकिंग:

वाराणसी में सुभाष जयंती में सहभागिता करेगी अनाज बैंक की टीम

उरई। बुंदेलखंड के पहले अनाज बैंक की उरई शाखा में जनवरी माह का पहला वितरण संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान मीडिया प्रभारी डा. कुमारेंद्र सिंह सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि अनाज बैंक उरई की टीम इस माह वाराणसी प्रधान कार्यालय में 21 से 23 जनवरी तक मनाई जाने वाली नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती में सहभागिता करेगी। उन्होंने बताया कि विगत एक वर्ष से अधिक समय से उरई शाखा सफलतापूर्वक अनाज वितरण के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्य भी कर रही है। सामाजिक सहयोग को देखते हुए वाराणसी स्थित अनाज बैंक के प्रधान कार्यालय से अनाज बैंक शाखा विस्तार के संबंध में वार्ता कर ली गई है। इस बारे में कार्ययोजना वाराणसी से लौटने के बाद शुरू की जाएगी।

इस अवसर पर अनाज बैंक निदेशक डॉ. अमिता सिंह ने बताया कि विगत दिनों प्रशासन की तरफ से उन महिलाओं के राशन कार्ड बनवाए जाने का आश्वासन दिया गया था जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं। इस सम्बन्ध में सूची का निर्माण कर लिया गया है। जल्द ही इस विषय में प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करके अनाज बैंक उरई से जुड़ी महिलाओं को सहायता प्रदान की जाएगी। अनाज वितरण पौरवी सिंह राणावत द्वारा किया गया। इसके साथ-साथ शाखा प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार, अनाज बैंक की लाभार्थी युवती जीनत द्वारा भी अनाज वितरण में सहयोग किया गया। इस वितरण में लक्ष्मी देवी, रामबती, गुलाब रानी, कमला, रिजवाना, चमेली, फातिमा, सावित्री देवी, नसरीन, रामकुंवर, सुमन देवी आदि लाभार्थी महिलाओं सहित सुभाष चंद्रा, रोहित ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com