ब्रेकिंग:

वाराणसी: बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटते समय हादसा, बाल-बाल बचे डीएम सुरेंद्र सिंह

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बड़ा हादसा हो गया। यहां बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटते वक्त घर की दीवार गिर गई। इस हादसे में वाराणसी जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह बाल-बाल बच गए। वहीं इस दौरान कुछ लोगों की मामूली सी चोटें आई हैं। वाराणसी में बारिश और गंगा का जलस्तर खतरे का निशान पार करने से यहां के कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज घाट, चौका घाट, असि घाट, भदौनी एवं सामने घाट के आसपास की कई कॉलोनियों में बाढ़ का पानी घुसने से अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।  राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एवं पीएसी के जवान प्रभावित लोगों की मदद में जुटे हैं। लंका क्षेत्र में मारुति नगर, गायत्री नगर, नक्खी घाट समेत कई इलाकों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस हादसे में वाराणसी जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह बाल-बाल बच गए। वहीं इस दौरान कुछ लोगों की मामूली सी चोटें आई हैं। वाराणसी में बारिश और गंगा का जलस्तर खतरे का निशान पार करने से यहां के कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बहुत से लोग अपने घरों को छोड़कर जाने को लेकर दुविधा में पड़े हैं लेकिन प्रशासन उनसे सुरक्षित स्थानों पर जाने की लगातार अपील करने के साथ ही उन्हें नाव के सहारे मदद कर रहा है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com