नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण बड़ी समस्या बनता जा रहा है। वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली के आस-पास लोग किसी न किसी बीमारी का शिकार हो रहे हैं। इसके चलते उच्चतम न्यायालय ने सरकार को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए थे।
इस पर दिल्ली सरकार ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने को तैयार है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को मंगलवार शाम तक कुछ ठोस उपाय करने की चेतावनी दी है।
सुनवाई के दौरान 3 जजों की बेंच ने दिल्ली सरकार को खासतौर पर आड़े हाथों कहा कि दिल्ली सरकार की कोशिश सिर्फ दूसरों पर ठीकरा फोड़ने की कोशिश कर रही। आज चीफ जस्टिस एन वी रमना, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने सुनवाई शुरू की तो आयोग की 26 पन्नों की रिपोर्ट पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि रिपोर्ट में पहले के ही उपायों को दोहरा दिया गया है नया कुछ नहीं है।