जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें अब बढ़ने जा रही हैं। जानकारी के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा की कथित कंपनी स्काई लाईट हॉस्पिटलिटी के बीकानेर में हुए विवादित जमीन खरीब फरोख्त मामले की जांच अब सीबीआई करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, मामले में प्रदेश सरकार की सीबीआई को दी गई सिफारीश को सीबीआई ने स्वीकार कर लिया है। सम्भवत: इस मामले में अब सीबीआई सोमवार तक केस रजिस्टर करवाएगी। 20 अगस्त को राजस्थान सरकार की ओर से इस मामले में सीबीआई जांच सिफारिश का पत्र लिखा गया था।
दरअसल, इस मामले में बीकानेर के गजनेर और कोलायत पुलिस थानों में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में फर्जी आवंटन पत्र के जरिए हुए जमीन घोटाले के सबंध में कुल 18 एफआईआर दर्ज हुई थी। इसमें से 16 एफआईआर गजनेर में जबकि दो एफआईआर कोलायत पुलिस स्टेशन में दर्ज हैं। इन 18 एफआईआर में से चार प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काई लाईट हॉस्पिटलिटी के विरुद्ध हैं।