दिल्ली : दिल्ली के वसंत विहार इलाके में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बुजुर्ग दंपति और एक नौकरानी की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या की यह वारदात रविवार सुबह जानकारी में आई जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. एक ऐसी ही घटना शनिवार को महरौली इलाके में हुई जहां ट्यूशन कर गुजारा कर रहे उपेंद्र शुक्ला को शनिवार सुबह अपने कमरे में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के खून से लथपथ शवों के बीच बैठा पाया गया.
उसने अपने महज डेढ़ साल के एक बच्चे का भी गला रेत दिया था. कमरा अंदर से बंद था. सुबह देर तक जब उसका कमरा नहीं खुला, तब उसकी मां ने दरवाजा खटखटाया, मगर कोई जवाब नहीं मिला. तब पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा. अंदर उपेंद्र शुक्ला अपने हाथ से अपने घर वालों को मार कर बैठा मिला. पुलिस ने कहा कि उपेंद्र ने पत्नी अर्चना और बच्चों इच्छा, रौनक और छोटे मासूम बेटे, जिसका नाम तक नहीं रखा गया था, के गला रेतने के लिए हाथ से घिसाई करने वाली मशीन का इस्तेमाल किया.
कुछ ही दिन पहले उपेंद्र के घर के सामने तंजानिया की एक महिला ने केन्या की एक महिला का कत्ल कर दिया था. दिल्ली के द्वारका इलाके से भी शनिवार को डबल मर्डर की एक वारदात सामने आई जिसमें अज्ञात अपराधियों ने मोहन गार्डन में घर में घुसकर दंपति की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस के बयान के मुताबिक, ‘हमें पीसीआर से सूचना मिली कि मोहन गार्डन के एक घर में 51 साल के हरि बल्लभ और उनकी पत्नी शांति सिंह (47) पर चाकू से बेरहमी से वार किया गया है. पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और कैट्स एंबुलेंस का इंतजाम किया गया लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान ही दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.’ दोनों मृतक मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे. उन्हें 22 साल का एक बेटा और 27 साल की एक बेटी है.