ब्रेकिंग:

वर्ष 2018 – 19 इंटर सर्विसेज फुटबाल चैंपियनशिप इंडियन आर्मी रेड को , मेजर जनरल आर के सिंह, मुख्यालय मध्य कमान ने मेडल देकर सम्मानित किया

लखनऊ : 70 वीं इंटर सर्विसेज फुटबाल चैंपियनशिप वर्ष 2018 का आयोजन सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तहत  भारतीय सेना की तरफ से 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर द्वारा 18 दिसम्बर 2018 से 21 दिसम्बर स 2018 तक किया गया ।पूर्वकाल में यह चैंपियनशिप इंटर कमांड के नाम से जानी जाती थी , अब इसका आयोजन इंटर सर्विसेज फुटबाल चैंपियनशिप के नाम से किया जाता है । प्रतियोगिता में चार टीमों इंडियन आर्मी रेड , इंडियन आर्मी ग्रीन , इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी के बीच इस प्रतिष्ठित ट्राफी के लिए प्रतिस्पर्धा हुई ।

चैम्पियनशिप के पहले सेमीफाइनल मैच में इंडियन नेवी ने इंडियन आर्मी ग्रीन को 1.0 से मात देते हुये फाइनल मे प्रवेश किया , इंडियन नेवी के लिए मैच का एकमात्र गोल दलराज सिंह के द्वारा किया गया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंडियन आर्मी रेड ने इंडियन एयर फोर्स को पैनल्टी शूटआउट मे 5.3 से हराते हुये फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल मैच इंडियन नेवी और इंडियन आर्मी रेड के बीच 21 दिसम्बर 2018 को
खेला गया और मध्य कमान के सभी रैंकों, परिवारों और बच्चों के द्वारा देखा गया। मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई और मैच ने दर्शकों को अपनी जगह पर बांधे रखा। रोमांच भरे इस फाइनल मैच में इंडियन आर्मी रेड ने इंडियन नेवी को पैनल्टी शूट आउट में
04 गोल के मुक़ाबले 05 गोल से पराजित किया ।

इस दौरान मुख्य अतिथि मेजर जनरल आर के सिंह, एम डी आई सी [ प्रशासन ] , मुख्यालय मध्य कमान ने विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया और इंडियन आर्मी रेड को इंटर सर्विसेज फुटबाल चैंपियनशिप वर्ष 2018. 19 की ट्राफी प्रदान की। चैंपियनशिप के अंत में सर्विसेज टीम के लिए 28 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया जो नेशनल चैंपियनशिप मे सर्विसेज टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

 

Loading...

Check Also

मध्य कमान, जीओसी-इन-सी द्वारा ‘संग्राम 1857’ एनसीसी साइकिलिंग का गर्म जोशी के साथ स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com