ब्रेकिंग:

वर्ल्ड कप 2019: मोईन अली ने फैंस से स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी न करने का किया आग्रह

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ने फैंस से आग्रह किया है कि वे 30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्‍डकप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के खिलाफ किसी प्रकार की व्यक्तिगत टिप्पणी न करें. गौरतलब है कि स्मिथ और वॉर्नर पर बॉल टैम्‍परिंग मामले में एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था. यह बैन मार्च में खत्‍म होने के बाद इन दोनों ने वर्ल्‍डकप के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में वापसी की है. पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका में हुई सीरीज के दौरान सैंडपेपर गेट विवाद में फंसने के बाद स्मिथ और वॉर्नर को यह बैन झेलना पड़ा था.

मोईन अली ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि उन्हें (स्मिथ-वॉर्नर को) अधिक आलोचनाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. मैं चाहता हूं कि वे टूर्नामेंट का आनंद लें. अगर आपको टिप्पणी करनी है तो उसे हंसी-मजाक तक सीमित रखें, पर्सनल होने की जरूरत नहीं है.” बाएं हाथ के बल्‍लेबाज और स्पिन गेंदबाज मोईन ने कहा, “हम सब गलतियां करते हैं. हम इंसान हैं और हममें भावनाएं हैं. मैं गहराई से जानता हूं कि वे वास्तव में अच्छे लोग हैं. मुझे उम्मीद है कि उनके साथ शालीनता बरती जाएगी. मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि क्रिकेट की बात की जाए.”गौरतलब है कि इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा था कि स्मिथ और वॉर्नर को आने वाले महीनों में संवेदनशीलता से देखने की जरूरत है. उन्‍होंने इसके साथ ही इन दोनों क्रिकेटरों को इंग्‍लैंड ने क्रिकेटप्रेमियों की छींटाकशी (स्‍लेजिंग) झेलने के लिए भी तैयार रहने को कहा था.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com