ब्रेकिंग:

वर्ल्ड कप-2019 : धोनी को अपनी धीमी बल्लेबाजी की वजह से करना पड़ा परेशानियों का सामना, इस दिग्ग्ज ने दी सलाह

महेंद्र सिंह धोनी को वर्ल्ड कप-2019 में अपनी धीमी बल्लेबाजी की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुस्त विकेटों पर उनके खेलने के तरीके को कई क्रिकेट विशेषज्ञ निशाना बना चुके हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारत के पूर्व कप्तान मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के आखिरी मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. हालांकि श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को लगता है कि धोनी को कुछ और साल बने रहना चाहिए. 35 साल के मलिंगा ने कहा कि एमएस धोनी अभी भी विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं और युवा उनके अनुभव का फायदा उठा सकते हैं. मलिंगा ने आईएएनएस से कहा, ‘धोनी को और एक-दो साल खेलना चाहिए. उन्हें ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करना चाहिए जो बड़े मंच पर फिनिशर के तौर पर काम आएं.

वह अभी भी विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं. उनकी जगह लेना काफी मुश्किल होगा, युवा खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए.’ मलिंगा ने मुंबई इंडियंस टीम के साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी प्रशंसा की. बुमराह टीम इंडिया के वर्ल्ड कप अभियान में गेंद के साथ बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक आठ मैचों में 14 विकेट लेने में सफल रहे हैं. मलिंगा ने बुमराह के बारे में कहा कि उनकी सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपनी क्षमता पर भरोसा करते हैं. जिससे वह बड़े मुकाबलों के दबाव से आगे निकल जाते हैं. मलिंगा ने कहा, ‘दबाव क्या होता है..? दबाव का मतलब है कि आपके पास कौशल नहीं है. यदि आपके पास कौशल है, तो कोई दबाव नहीं है. बुमराह एक कुशल गेंदबाज है. उन्हें पता है कि एक के बाद एक समान तरह की गेंदें कैसे फेंकी जाती हैं.’

Loading...

Check Also

सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल द्वारा छात्रों के लिए पूल पार्टी का आयोजन

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल सेक्शन द्वारा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com