वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जीतने के बाद पहली बार मैदान पर उतरी इंग्लैंड टीम महज 85 रन पर ऑलआउट हो गई। सामने एक ऐसी टीम थी, जिसे महज तीन टेस्ट ही खेलने का अनुभव था, चौथी बार वह विश्व विजेता की सामने उसी लॉर्ड्स के मैदान पर उतरी थी, जहां 10 दिन पहले ही उसके खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप थामकर जमकर जश्न मनाया था। इस एकमात्र टेस्ट मैच में (चार दिवसीय) पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम केवल 85 रन पर ढेर हो गई। इंग्लिश टीम की इस दुर्दशा में सबसे अहम किरदरा जिस आयरिश गेंदबाज टिम मुर्तघ ने निभाया उनकी कहानी भी बेहद दिलचस्प है। मुर्तघ ने अपने नौ ओवर के स्पैल में केवल 13 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।
इस दौरान उन्होंने दो मेडन ओवर भी फेंके। मुर्तघ ने टेस्ट में डेब्यू कर रहे जेसन रॉय को पांच रन पर आउट किया और इंग्लैंड को पहला झटका दियाष इसके बाद बर्न्स, बेयरस्टो, मोईन अली, क्रिस वोक्स उनका शिकार बने। आयरलैंड के इस गेंदबाज का निकनेम डायल एम है। मिडिलसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले मुर्तघ एक टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने वाले आयरलैंड के पहले गेंदबाज बने। लंदन में जन्मे मुर्तघ 2012 में ही आयरलैंड में खेलने के लिए क्वॉलिफाइ करने में कामयाब हुए। इसका कारण यह था कि उनके दादा-दादी डबलिन में पैदा हुए थे।
खास बात यह है कि वह साल 2000 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे। जो श्रीलंका में हुआ था। साल 2000 से 2006 तक वह लगातार काउंटी खेलते रहे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें सीनियर टीम में मौका नहीं मिला। साल 2011 में ससेक्स के लिए खेलते हुए उनकी दोस्ती आयरलैंड के एड जोएस से हुई जिन्होंने उन्हें आयरलैंड के लिए खेलने की सलाह दी। एड जोएस ने भी इंग्लैंड की ओर से क्रिकेट करियर की शुरुआत के बाद आयरलैंड से खेलने का फैसला किया था। उनके कहने पर मुर्तघ ने आयरलैंड की नागरिकता के लिए आवेदन दिया जो कि मंजूर कर लिया गया। आयरलैंड में उन्होंने अपनी गेंदबाजी की कमाल किया और टीम के प्रमुख गेंदबाज बन गए। आयरलैंड के क्रिकेट इतिहास के पहले टेस्ट मैच में भी वह टीम का हिस्सा थे।
वह आयरलैंड के टेस्ट इतिहास की पहली गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं, वहीं वह उन 19 खिलाड़ियों में भी शामिल थे जिन्हें सबसे पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। मौजूदा एक्टिव टेस्ट गेंदबाजों में वह जेम्स एंडरसन के बाद सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एंडरसन के नाम 950 फर्स्ट क्लास विकेट दर्ज हैं जबकि मुर्तघ के 805 विकेट हैं। लॉर्ड्स 12 साल तक उनका घरेलू मैदान रहा है, जब उन्होंने 2007 में सर्रे से मिडिलसेक्स जॉइन किया। लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान की उन्हें बड़ी समझ है और इसी के चलते इस मैदान पर उनके नाम 291 फर्स्ट क्लास विकेट दर्ज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को मुर्तघ ने सबसे तेज 5 विकेट (गेंदों के लिहाज से) झटके। उन्होंने केवल 44 गेंद फेंकी और अपना नाम हॉनर बोर्ड में दर्ज करा लिया।