टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इंग्लैंड में क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल रही कोहली की सेना की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम में शिखर की जगह लेने वाला खिलाड़ी उनसे अच्छा प्रदर्शन करेगा. बता दें कि अंगूठे में फ्रैक्चर के करण शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन के टीम से बाहर होने के कारण भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. हालांकि टेस्ट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले कपिल देव को उम्मीद है कि टीम में शिखर की जगह लेने वाला खिलाड़ी उन से अच्छा प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा, ‘मैं कभी नाकारात्मक नहीं सोचता हूं और किसी को ऐसा नहीं सोचना चाहिए कोई खिलाड़ी नहीं है तो हम अच्छा नहीं कर सकते, क्या पता जो अगला खिलाड़ी आएगा वह उन से भी अच्छा प्रदर्शन करे.’ कपिल ने कहा, ‘सकारात्मक सोचिए. हां, जब आपका एक बड़ा खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तब दुख जरूर होता है. थोड़ा मुश्किल समय होगा लेकिन जो भी आएगा उससे उम्मीदें होनी चाहिए और बेहतर ही खेलने आएगा.’ वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के दमदार आगाज से कपिल काफी प्रभावित हैं और उन्हें उम्मीद है कि टीम आखिर तक इस प्रदर्शन को जारी रखेगी. उन्होंने कहा, ‘पहले दो मैचों में भारत के प्रदर्शन से काफी खुश हूं. हमने इतने अच्छे से अपना आगाज किया, दो बड़े मैच जीते और उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही खेलते रहें, बस बरसात न हो.’ पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को होने वाले मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और विराट कोहली की अगुवाई में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया क्रिकेट के इस महासंग्राम में अपना सौ फीसदी जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखने में सफल रहेगी.’
वर्ल्ड कप खेल रही कोहली सेना की कपिल देव ने की जमकर तारीफ, कहा- शिखर की जगह लेने वाले खिलाड़ी उनसे अच्छा खेलेंगे
Loading...