इस हफ्ते की शुरुआत में वनप्लस ने पुष्टि की थी कि OnePlus 7 सीरीज हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ आएगा. अब एक नए टीजर ये पुष्टि हुई है कि OnePlus 7 Pro को भी लॉन्च किया जाएगा. क्योंकि इसके बारे में अब तक जानकारी साफ तौर पर नहीं मिल पा रही थी. नए टीजर से 7 Pro को लेकर कुछ जानकारियां भी सामने आईं हैं. टीजर में फोन को बैक साइड से देखा जा सकता है. इसमें दिख रहा है कि 7 Pro के रियर में वर्टिकल शेप में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है.
कैमरा मॉड्यूल को बैक में टॉर सेंटर में जगह दी गई है. चर्चा है कि इस स्मार्टफोन के बैक में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, एक 16 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा होगा. इसके अलावा कैमरा सेटअप के नीचे वनप्लस का ब्रांड लोगो पिछले मॉडल्स की तरह मौजूद होगा. इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी के सीईओ Pete Lau ने कहा था कि OnePlus 7 सीरीज पुराने वनप्लस मॉडल्स से काफी अलग होगा.
सीईओ ने कहा था कि इसमें बेहतरीन डिस्प्ले मिलेगा, साथ ही ये स्मार्टफोन काफी स्मूद होगा. इस स्मार्टफोन को काफी जानकारियां पहले भी लीक हुईं हैं. लीक जानकारियों की मानें तो इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही ये स्मार्टफोन 6GB रैम + 128GB, 8GB रैम + 256GB और 12GB रैम + 256GB में आ सकता है. साथ ही इसमें 30W वार्प चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी भी दी जा सकती है. बहरहाल आपको बता दें OnePlus 7 सीरीज यानी OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को 14 मई को बेंगलुरू में इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च के बाद ही साफ हो पाएगा कि इन स्मार्टफोन्स में क्या कुछ होगा खास.