मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन और अभिनेत्री कृ़ति सैनन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘भेड़िया’ की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। वरूण धवन और कृति सैनन इन दिनों फिल्म भेड़िया की शूटिंग को लेकर चर्चा में हैं। कृति सैनन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भेडिया में अपने को-स्टार वरुण धवन के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कृति, वरूण के साथ एक कार में बैठी हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में कृति कहती है कि वरुण मुझे लगता है कि ये फुल मून नाइट होगी, जिसके बाद वरुण धवन भेड़िया के तरह अवाज करते हुए दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि वरुण धवन और कृति सैनन की फिल्म भेड़िया तमिल फिल्म रेड्रम का रीमेक है, जो नशे की लत के चलते अर्श से फर्श पर आ गिरता है। फिल्म में वरुण और कृति सेनन के अलावा अभिषेक बनर्जी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 25 नबंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है।