ब्रेकिंग:

वरिष्ठ कांग्रेस नेता नटवर सिंह ने कहा- अगर पार्टी की कमान किसी गैर गांधी के हाथ में जाएगी तो पार्टी बिखर जाएगी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद से पार्टी नेतृत्व को लेकर अभी संशय बना हुआ है. लेकिन कुछ लोग प्रियंका गांधी वाड्रा का इस पद के लिए समर्थन कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर पार्टी की कमान किसी गैर गांधी के हाथ में जाएगी तो पार्टी बिखर सकती है. यूपी के सोनभद्र में एक गोलीबारी की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से प्रियंका की मुलाकात की तारीफ करते हुए पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने न्यूज एजेंसी से कहा कि वह पार्टी को संभालने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा, ‘आपने देखा होगा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक गांव में क्या किया. यह अद्भुत था.

वह वहीं रूकी और जो करना चाहती थीं, वह किया.’ सिंह ने सुझाव दिया कि राहुल गांधी का वह फैसला बदलना होगा, जिसमें कहा गया था कि गांधी परिवार के बाहर का कोई कांग्रेस अध्यक्ष बने. क्या प्रियंका गांधी को पार्टी अध्यक्ष के तौर पर चुना जाएगा तो उन्होंने कहा, ‘यह प्रियंका पर निर्भर करता है, क्योंकि उनके भाई (राहुल गांधी) ने कहा था कि गांधी परिवार से कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनेगा. अब परिवार को फैसला बदलना होगा और केवल वह ही ऐसा कर सकते हैं.’ इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने कहा था कि प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए.

उनके अलावा कोई और नहीं. वह 100 फीसदी स्वीकार हैं.’ न्यूज एजेंसी से बात करते हुए शास्त्री ने चेताया था कि अगर किसी और को पार्टी अध्यक्ष बनाया जाता है तो पार्टी का एक धड़ा उसे स्वीकार नहीं करेगा. पार्टी के बिखरने की संभावना है.’ नटवर सिंह ने यही बात कही, अगर गांधी परिवार के बाहर से किसी को चुना जाता है तो पार्टी 24 घंटे के अंदर टूट जाएगी. सिंह ने साथ ही कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की 134 साल पुरानी पार्टी के पास पार्टी अध्यक्ष नहीं है. मुझे नहीं लगता कि गांधी परिवार के अलावा किसी और को अध्यक्ष चुना जाना चाहिए’ बता दें, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से पार्टी अभी तक अध्यक्ष तय नहीं कर पाई है. राहुल गांधी ने इस महीने की शुरुआत में एक चार पेज का पत्र लिखते हुए अपना इस्तीफा सार्वजनिक किया था.

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com