ब्रेकिंग:

वन-डे, टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ एलान, कीरोन पोलार्ड को सौंपी गई कमान

भारत में अफगानिस्तान के लिए खेली जाने वाली वन-डे, टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए बुधवार को वेस्टइंडीज टीम का एलान हुआ। छोटे फॉर्मेट में कैरेबियाई टीम की कमान खतरनाक ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को सौंपी गई है। देहरादून में ही होने वाली टेस्ट सीरीज में जेसन होल्डर ही बतौर कप्तान अपनी सुविधाएं देंगे। वेस्टइंडीज की टी-20 टीम युवाओं से सजी हुई है। खासतौर पर उन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिन्होंने इस साल कैरेबियाई प्रीमियर लीग में ताबड़तोड़ खेल दिखाकर हर किसी को प्रभावित किया था। लेग स्पिनर हेडन वॉल्स जूनियर, आक्रामक सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को डेब्यू को मौका मिल सकता है तो अनुभवी बल्लेबाज लिंडल सिमंस की भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। ट्रिनबागो के लिए उन्होंने 12 पारियों में 430 रन ठोके थे। आंद्रे रसेल और क्रिस गेल को वन-डे और टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया है तो डैरेन ब्रावो और तेज गेंदबाज शैनेन गैब्रिएल की कमी टेस्ट टीम में खलेगी। कैरेबियाई प्रीमियर लीग के फाइनल में चोटिल हुए सुनील नरेन को भी वन-डे और टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। याद हो कि वेस्टइंडीज को 2016 में टी-20 विश्व कप दिलाने फिल सिमंस भी इसी सीरीज से बतौर कोच इसी सीरीज से वापसी कर रहे हैं।टीम इस प्रकार है
वेस्टइंडीज T20 टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, एविन लुईस, शिमरोन हेटमेयर, शेरफेन रदरफोर्ड, ब्रैंडन किंग, फैबियन एलन, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्स जूनियर, लिंडल सिमंस, ख्री पियरे, शेल्डन कॉट्रेल, कैस्ट्रिक विलियम्स, अल्जारी जोसेफ।
वेस्टइंडीज एकदिवसीय टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, एविन लुईस, शिमरोन हेटमेयर, सुनील एम्ब्रिस, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्स जूनियर, ख्री पियरे, शेल्डन कॉटरेल, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड।
वेस्टइंडीज टेस्ट टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप, जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शिमरोन हेटमेयर, शमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, शेन डाउरिच, सुनील अम्ब्रिस, जोमेल वार्रिकान, रहकीम कॉर्नवाल, केमर रोच, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ।
अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज शेड्यूल
5 नवंबर, पहला टी-20, अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
7 नवंबर, दूसरा टी-20, अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
9 नवंबर, तीसरा टी-20, अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
13 नवंबर, पहला वन-डे, अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
16 नवंबर, दूसरा वन-डे, अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
18 नवंबर, तीसरा वन-डे, अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
27 नवंबर-1 दिसंबर, एकमात्र टेस्ट, अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज 5 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच भारत में तीन T20, तीन वन-डे और देहरादून में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट खेलेगी।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com