बाराबंकी। वन्दे मातरम् का नारा लगाने से कोई देश भक्त नही हो जाता। जब आजादी की लडाई लडी जा रही थी तब कहां थे ये लोग जो आज सबसे बड़े देशभक्त होने का दावा कर रहे है। आजादी के बाद कई दशक तक राष्ट्रीय ध्वज को अपना न मानकर भगवा ध्वज फहराने वाले आज संघ की विचारधार को देश में फैलाने का कार्य कर रहे है। जो भाईचारे के लिये अच्छा संदेश नही है। देश को इस समय कांग्रेस की जरूरत है, आप समर्पण निष्ठा के साथ जुटकर अगर कांग्रेस पार्टी के माथे पर तिलक लगायेगे तो वह तिलक आपके माथे पर लगेगा। उक्त उद्गार पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी पूर्व सांसद कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री करूणा शुक्ला ने आज विधानसभा कुर्सी के न्याय पंचायत, सेक्टर अध्यक्षो की प्रशिक्षण कार्यशााला में नगर पंचायत फतेहपुर में स्थित नेशनल इण्टर कालेज के सभागार में व्यक्त किये जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने किया।
प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ प्रान्त से पधारे विनोद वर्मा ने सोशल मीडिया तथा विनय सिंह कांग्रेस के इतिहास के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी तथा उनके नेताओ द्वारा कराये गये कार्याे की विस्तार से चर्चा की। कांग्रेस नेत्री करूणा शुक्ला ने कहा कि 2019 का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है यह चुनाव यह तय करेगा कि देश किस दिशा में जायेगा। पिछले पांच वर्षो से सत्ता में रहने वाली भाजपा सरकार ने देश को कहां पहुंचा दिया है। यह सोच कर डर लगता है क्योकि आर0एस0एस0 समाज की उस संस्था का नाम है जो हिन्दुत्व के नाम पर बांटने का काम करती है जिसका नेतृृत्व नागपुर से होता हैै। सत्ता में बैठे लोगो का रिमोट कन्ट्रोल उनके हाथ में है। पूर्व सांसाद श्रीमती शुक्ला ने कहा कि आज हम गर्व से कह सकते है कि हम उस राष्ट्रीय पार्टी के साथ है जिसने देश को आजादी दिलाकर देश को आधुनिक भारत बनाया।
34 साल भारतीय जनता की राजनीति करने के बाद अगर हमने भाजपा छोड़ी है तो उसके कारण है आज भाजपा का एक मकसद रह गया है वह है सिर्फ सत्ता की प्राप्ति। भाजपा की विचारधारा बदल गयी, आदर्श बदल गये है। विगत पांच वर्षो में भाजपा ने कुछ नही किया उसके पांच साल ऐसे परिवार को कोसने में चले गये जिस परिवार ने देश की एकता अखण्डता के लिये दो प्रधानमंत्रियो को बलिदान दे दिया जिसमे हमारे अध्यक्ष राहुल गांधी तथा राष्ट्रीय महासचिव ने अपनी दादी और पिता को खोया है। ऐसे शहीदी परिवार के बच्चे जो कल के भारत का भविष्य है कोई सत्ता का दिवाना सत्ता पाने की लालच मे ही उनको बुरा भला कह सकता है। हम लोकसभा बाराबंकी में न्याय पंचायत अध्यक्षो के साथ ही सेक्टर अध्यक्षो के प्रशिक्षण शिविर में आपसे अनुरोध करने आये है कि आपके कर्मयोगी सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस परिवार को ऐसा प्रशिक्षण दिया है कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के बाद हमने एतिहासिक जीत दर्ज कर 90 विधानसभा सीट में से 68 पर तिरंगा परचम लहरा दिया है।
उन्ही कर्मयोगी सांसद के मार्गदर्शन में हम आपसे बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने का अनुरोध करने आये। प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत से पहले कर्मयोगी सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने अपनी राजनीतिक कर्मभूमि पर छत्तीसगढ़ से प्रशिक्षण देने आये कांग्रेस नेताओं का स्वागत करते हुये कहा कि 2007 में इसी फतेहपुर से हमने अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत की थी और इस जनपद बाराबंकी की आवाम ने मुझे अपने परिवार का सदस्य मानकर जो प्यार दिया है उसका मै जीवन भर अभारी रहूँगा। मेरी आज जो भी राजनैतिक पहचान है वह बाराबंकी लोकसभा की जनता की देन है। आज मै अपने कांग्रेस परिवार से पार्टी को मजबूत बनाने तथा लोकसभा के चुनाव में कांगेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का अनुरोध करता हूं।
प्रशिक्षण शिविर में विनोद वर्मा ने न्याय पंचायत अध्यक्षो तथा सेक्टर अध्यक्षों को फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर की जानकारी दी तथा विनय सिंह कांग्रेस के स्थापना वर्ष 1885 से आज तक कांग्रेस के स्वर्णीम इतिहास की जानकारी दी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तनुज पुनिया ने प्रशिक्षण के लिये प्रशिक्षको का आभार व्यक्त किया। विधानसभा क्षेत्र कुर्सी के प्रशिक्षण शिविर में मुख्यरूप से तनुज पुनिया, अमरनाथ मिश्रा, पूर्व विधायक राजलक्ष्मी वर्मा, सरजू शर्मा, कपिल देव वर्मा, के0सी0 श्रीवास्तव, इन्र्देश वर्मा, रमाकान्त मौर्या, राहिल सभासद, छाटे लाल सभासद, हसीब सभासद, विजय बेहादुर वर्मा, राज बहादुर सिंह, नब्बू खां, लल्लन भाई, लल्लन इदरीशी, अनिल यादव, प्रमोद असोहना, स्वामी दयाल वर्मा, सूर्य प्रकाश वर्मा, कलीम नईमी, शमसुद्दीन, उर्मिला देवी, मो0 इलियास सहित सैकड़ों की संख्या में सेक्टर अध्यक्ष तथा न्याय पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे।