भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि धोनी के रहने से टीम का मनोबल काफी बढ़ा रहता है। रोहित ने कहा कि वर्षों से हमने ड्रेसिंग रूम और मैदान पर उनकी (धोनी) उपस्थिति देखी है। उसके साथ होने के कारण टीम में हमेशा शांति रहती है, वह कप्तान को थोड़ी मदद भी कर रहे हैं, बल्लेबाजी क्रम में भी नीचे आकर टीम के लिए अच्छी पारियां खेल रहे हैं। रोहित ने आगे कहा कि उन्होंने हमारे लिए कई मैच विनिग पारी खेली है, वह जो भूमिका निभाते हैं वह उनकी बल्लेबाजी के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है।
उनकी सलाह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके अलावे रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 को लेकर कहा कि कमोबेश आप एक ही टीम को विश्व कप खेलते हुए देखेंगे, अगले कुछ महीनों में फॉर्म और चोट की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए एक या दो बदलाव हो सकते हैं। लेकिन मुझे टीम में कोई भारी बदलाव नहीं दिखाई देता है। लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि सब कुछ प्रत्येक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। बता दें कि रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के बीच में निजी कारणों से भारत लौट आए थे। वह इस समय वनडे सीरज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।