नई दिल्ली: पाकिस्तान की जेल से 6 साल बाद स्वदेश लौटने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर हामिद नेहाल अंसारी ने युवाओं को सोशल मीडिया पर प्यार के इजहार को लेकर नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि युवाओं को चाहिए कि वह कभी किसी से फेसबुक पर प्यार का इजहार न करें. बता दें कि फेसबुक पर ही हामिद नेहाल अंसारी को पाकिस्तान की एक लड़की से प्यार हुआ था. उसे जबरन शादी से बचाने के लिए हामिद अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान गए लेकिन इससे पहले की वह लड़की से मिल पाते उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया. इसके बाद उन्हें पाकिस्तान की जेल से निकल भारत आने में 6 साल लग गए. हामिद नेहाल अंसारी ने मुंबई स्थित अपने घर पहुंचने पर कहा कि युवाओं को कभी भी अपने अभिभावकों से कुछ नहीं छिपाना चाहिए, मुश्किल समय में वही हमेशा आपके साथ खड़े रहते हैं.
गौरतलब है कि हामिद ने भारत पहुंचने पर पहले अपने अभिभावक के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी. इस दौरान भारत सरकार और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का शुक्रिया अदा भी किया था. उन्होंने इस दौरान छलकते आंसुओं के साथ कहा सुषमा स्वराज का धन्यवाद दिया था साथ ही कहा था कि मेरा भारत महान और मेरी मैडम महान. इस मुलाकात के दौरान हामिद नेहाल अंसारी ने सुषमा स्वराज से अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी. उन्होंने विदेश मंत्री से कहा कि कृपया मुझे माफ कर दीजिए .
बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अंसारी के मामले की खुद ही निगरानी की थी. हामिद के स्वदेश लौटने के बाद सुषमा स्वराज ने उनके साहस की सराहना की और कहा कि नियति उन्हें उस देश (पाकिस्तान) में ले गई और उसके लिए उन्हें दुखी नहीं होना चाहिए. गौरतलब है कि अंसारी को 2012 में कथित तौर पर अवैध तरीके से अफगानिस्तान से पाकिस्तान में प्रवेश करने पर गिरफ्तार कर लिया गया था. खबरों के मुताबिक वह एक लड़की से मिलने पाकिस्तान गए थे, जिनसे उनकी इंटरनेट पर दोस्ती हुई थी.मंगलवार को स्वदेश लौटे अंसारी से सुषमा ने कहा कि आपके पास काफी साहस है.आपको माफी नहीं मांगनी चाहिए.पाकिस्तान में कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए सहयोग करने को लेकर अंसारी की मां फौजिया ने भी विदेश मंत्री एवं उनके मंत्रालय का शुक्रिया अदा किया. अंसारी के पिता नेहाल अंसारी ने अपने बेटे के स्वदेश वापसी पर कहा कि यह उसके और हमारे लिए एक नयी सुबह है. वहीं अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को भारत लौटे 33 वर्षीय अंसारी पाकिस्तान में अपने जीवन के सबसे मुश्किल वक्त के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए.
वतन लौटे हामिद नेहाल अंसारी ने युवाओं को दी नसीहत, बोले- कभी किसी से फेसबुक पर प्यार न करना
Loading...