ब्रेकिंग:

वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में काम के चलते दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत

दिल्ली: दिल्ली के वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में काम चलने के कारण आज और कल दिल्ली के कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत रह सकती है। दिल्ली जलबोर्ड के मुताबिक गुरुवार सुबह 9 से 21 जून दोपहर 1 बजे तक पानी की परेशानी रह सकती है। इसमें मजनू का टीला, कश्मीरी गेट, सुभाष पार्क, निरंकारी कॉलोनी, नेहरू विहार, गांधी विहार, ढका गांव, धीरपुर, चांदनी चौक, बल्लीमारान, जामा मस्जिद, दरियागंज आदि शामिल है। बोर्ड का कहना है कि आपात समय में केवल पार्क वॉटर इमरजेंसी 011-27681578, 27677877, बुरारी वॉटर इमरजेंसी 011-27619244, 011-27617609, चंद्रावल वॉटर इमरजेंसी 011-23810930, आईपी वॉटर इमरजेंसी 011-23370911, 23378761 और बोर्ड के केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 1916 पर संपर्क कर सकते हैं। दिल्ली के जनकपुरी इलाके में लंबे समय से चल रही पानी की किल्लत को लेकर बुधवार को दिल्ली भाजपा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा और जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ मटकी फोड़ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि दिल्ली सरकार लोगों को पानी और बिजली की आपूर्ति देने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। माता चानन देवी चौक पर कार्यकर्ताओं ने मटकी फोड़ प्रदर्शन करते हुए सीएम केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर नरेंद्र कुमार चावला ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड वाटर टैंक के माफिया पानी की कमी का फायदा उठाकर लोगों से लूट खसौट कर रहे हैं। सीतापुरी और मिलाप नगर वार्ड में पानी की सबसे ज्यादा किल्लत है। इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री सीधेतौर पर जिम्मेदार हैं। उन्होंने स्थानीय विधायक राजेश ऋषि को पूरी तरह से फेल बताया है। इस मौके पर काफी संख्या में जनकपुरी विधानसभा अध्यक्ष गगन साहनी समेत काफी महिला कार्यकर्ताएं भी मौजूद थीं।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com