ब्रेकिंग:

वंशवाद और परिवार की राजनीति करने वाले सामाजिक न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी चुनाव से पहले बीजेपी के नेता पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं। पार्टी के कई बड़े चेहरों ने इस्तीफा दे दिया है। इस बीच पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वंशवाद और परिवार की राजनीति करने वाले सामाजिक न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने 5 साल में सिर्फ 18,000 आवास दिए थे। गरीबों की जमीनों, मकानों पर कब्जा करना अगर सामाजिक समरसता है तो उसका मैं विरोध करता हूं। सामाजिक न्याय की लड़ाई का अर्थ है समाज के हर तबके को शासन की योजनाओं का लाभ मिले और उनके साथ सामाजिक-आर्थिक भेदभाव ना हो।

Loading...

Check Also

“राष्ट्रीय एकता दिवस” पर अधिकारी क्लब से आकाश गंगा तक एकता दौड़ आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर मंगलवार 29 अक्टूबर,2023 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com