अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी चुनाव से पहले बीजेपी के नेता पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं। पार्टी के कई बड़े चेहरों ने इस्तीफा दे दिया है। इस बीच पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वंशवाद और परिवार की राजनीति करने वाले सामाजिक न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने 5 साल में सिर्फ 18,000 आवास दिए थे। गरीबों की जमीनों, मकानों पर कब्जा करना अगर सामाजिक समरसता है तो उसका मैं विरोध करता हूं। सामाजिक न्याय की लड़ाई का अर्थ है समाज के हर तबके को शासन की योजनाओं का लाभ मिले और उनके साथ सामाजिक-आर्थिक भेदभाव ना हो।