ब्रेकिंग:

ल (मो) + नी (मो) — न(मो) (के साथ) —-> भा (गो) , मोदीरॉब्सइंडिया (मोदी ने भारत को लूटा) : राहुल गांधी

नई दिल्ली: पीएनबी घोटाला मामले पर कांग्रेस हमलावर है. यही वजह है कि एक बार फिर से कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दागी कारोबारी नीरव मोदी के भारत से भागने पर आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने एक बार फिर से ट्वीट के जरिये पीएम मोदी और सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने ट्विटर पर लिखा, ‘घोटालेबाजों के भागने का फार्मूला: ल (मो) + नी (मो) — न(मो) (के साथ) —-> भा (गो)’. इस ट्वीट के साथ राहुल ने #मोदीरॉब्सइंडिया (मोदी ने भारत को लूटा) भी लिखा .

राहुल के इस ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि वो ललित मोदी और नीरव मोदी मामले पर मोदी सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं. साथ ही इन दोनों के विदेश भाग जाने के लिए मोदी सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं.

इससे पहले राहुल ने गुरुवार यानी कल एक और ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला था. कल ट्वीट कर कहा था- “भारत को लूटने की नीरव मोदी द्वारा दी गई गाइड:  प्रधानमंत्री को गले लगाओ. उनके साथ दावोस में दिखो. इस प्रभाव का इस्तेमाल कर 12 हजार करोड़ लूटो और जब सरकार दूसरी तरफ मुंह कर ले तो माल्या की तरह देश से भाग जाओ.” बता दें कि राहुल गांधी ने यह ट्वीट कांग्रेस सासंद गौरव गोगोई के उस ट्वीट के बाद किया, जिसमें दावोस में विश्व आर्थिक फोरम में प्रधानमंत्री मोदी की भारत के तमाम मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) की तस्वीर दिखाई गई है.

मुख्य विपक्षी कांग्रेस 11,400 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले को लेकर मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. इस घोटाले में बड़े आभूषण कारोबारी नीरव मोदी का नाम सामने आया है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने ‘आजाद भारत की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी’ रोकने के लिए कुछ नहीं किया जबकि उसे जुलाई 2016 में इसके बारे में बताया गया था. कांग्रेस ने यह सवाल भी उठाया है कि क्या नीरव मोदी को कोई गुप्त सूचना मिल गई थी जिसके बाद वह भारत से भाग गया.

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड – मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गांदरबल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com