ब्रेकिंग:

लौटन राम: अतिपिछड़ों निषादों का नुकसान करने के बाद कांग्रेस को आ रही इनकी याद

लखनऊ। राष्ट्रीय निषाद संघ (एनएएफ) के राष्ट्रीय सचिव चै0 लौटन राम निषाद ने यहां जारी अपने बयान में कहा कि अतिपिछड़ों व निषाद मछुआरा समाज की मल्लाह, केवट, बिन्द, धीवर, कश्यप, मांझी, तुरहा, गोड़िया, बियार आदि जातियों का सर्वाधिक नुकसान कांग्रेस व भाजपा ने किया है। अतिपिछड़ों निषादों को सामाजिक अन्याय का शिकार बनाने के बाद चुनाव को देखते हुए कांग्रेस को इन अतिपिछड़ी जातियों की याद आ रही है। विधान सभा चुनाव-2007 में चुनाव घोषणा पत्र में निषाद मछुआ समुदाय की अनुसूचित जाति में शामिल करने का वायदा करने के बाद भी कांग्रेस ने वायदा खिलाफी किया।

08 फरवरी व 26 मार्च 2007 को राहुल गांधी ने संकल्प लिया था कि चुनाव बाद मछुआरा जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलायेगी। 27 जनवरी 2009 को एन0टी0पी0सी0 गेस्ट हाउस ऊँचाहार रायबरेली में सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय निषाद संघ के पदाधिकारियों के साथ कहा था कि लोक सभा चुनाव में आप लोग साथ दे, सरकार बनने पर अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाऊँगी। परन्तु कांग्रेस के दोनों नेताओं ने अपना वायदा पूरा नहीं किया। श्री निषाद ने बताया कि श्रीराम-निषाद राज की मित्रता का हवाला देकर भाजपा निषाद, मल्लाह, केवट, कश्यप, बिन्द समाज का वोट हथियाती रही है। परन्तु सत्ता पाने के बाद इन जातियों के साथ सामाजिक-राजनीतिक अपमान व अन्याय का शिकार बनाने का काम करती है। प्रदेश में 12.91 प्रतिशत निषाद, मछुआरा जातियों की संख्या है। परन्तु भाजपा ने राज्य मंत्री बनाकर इस समाज का अपमान कर रही है। अखिलेश यादव जी की सरकार ने 17 अतिपिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की अधिसूचना जारी किये थे।

जिसपर 24 जनवरी, 2017 को स्टे होने के बाद 29 मार्च, 2017 को स्टे बैकेट हो गया। फिर भी भाजपा सरकार इनके जाति प्रमाण-पत्र जारी करने का आदेश नहीं किया। भाजपा ने फिशरमेन वीजन डाक्यूमेन्ट के संकल्पों को भी पूरा न कर वायदा खिलाफी किया।श्री निषाद ने बताया कि गाजीपुर, महाराजगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, अम्बेडकर नगर, भदोही, मिर्जापुर, जौनपुर, इलाहाबाद, उन्नाव, फतेहपुर, फतेहपुर सीकरी, आंवला, इटावा, फर्रुखाबाद, कैराना, फैजाबाद, शाहजहांपुर, बहराईच, बांसगांव, सुल्तानपुर में 2 लाख से अधिक व कुशीनगर, सलेमपुर, देवरिया, डुमरियागंज, श्रावस्ती, हमीरपुर, चन्दौली, वाराणसी, रावट्सगंज, फूलपुर, मछली शहर, आजमगढ़, अमेठी, लालगंज, जालौन, कौशाम्बी, अकबरपुर, बस्ती, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अलीगढ़, हरदोई, खीरी, धौरहरा, पीलीभीत, कन्नौज, गोण्डा, रामपुर, बलिया, श्रावस्ती, आगरा, बुलन्दशहर, बदाॅयू, बरेली, बागपत, अमरोहा, कानपुर, सम्भल, लालगंज में डेढ़ लाख से अधिक निषाद, बिन्द, कश्यप समाज मतदाता है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com