ब्रेकिंग:

लोक सभा चुनाव के मददे नजर चुनाव आयोग के निर्देश पर EVM मशीनों का ट्रायल एंव प्रशिक्षण करवाये जाने के लिये लाया गया तहसील

सिरौलीगौसपुर/ बाराबंकी। लोक सभा चुनाव के मददे नजर चुनाव आयोग के निर्देश पर ई वी एम मशीनों का ट्रायल एंव प्रशिक्षण तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर करवाये जाने के लिये ई वी एम मशीनों को तहसील लाया गया है ।उक्त मशीनों को तहसीलदार की निगरानी मे ट्रेजरी कार्यालय के स्ट्रांग रूम मे रक्खा गया है । इस बाबत तहसील दार अखिलेश सिंह ने बताया कि जल्द ही इन मशीनों से तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर जन सामान्य तथा राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं को वोट डलवाकर मास्टर ट्रेनरों व तहसील कर्मियों द्वारा प्रशिक्षित व जागरूक किया जायेगा ।ट्रायल के दौरान कार्यकर्ताओ व जन सामान्य द्वारा अपनी पसंद के सिम्बल पर दिया गया वोट उनके पसंदीदा सिम्बल को मिला है कि नही यह दिखाया जायेगा । जिससे उनके मन मे किसी प्रकार की आशंका न रहे ।

ट्रायल के लिये आईं 16 ई वी एम मशीनों को 267 रामनगर विधान सभा के 143 बूथों एंव 270 विधान सभा दरियाबाद के 128 बूथों के राजनीतिक कार्यकर्ता व जन सामान्य को प्रशिक्षित किया जायेगा। इन मशीनों को चुनाव के दौरान प्रयोग मे नही लाया जायेगा । इस मौके पर ट्रेजरी अधिकारी सिरौलीगौसपुर नायब तहसीलदार गौरव सिंह आदि उपस्थित थे ।  जल्द ही इन मशीनों से तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर जन सामान्य तथा राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं को वोट डलवाकर मास्टर ट्रेनरों व तहसील कर्मियों द्वारा प्रशिक्षित व जागरूक किया जायेगा ।ट्रायल के दौरान कार्यकर्ताओ व जन सामान्य द्वारा अपनी पसंद के सिम्बल पर दिया गया वोट उनके पसंदीदा सिम्बल को मिला है  ।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com