फर्रूखाबाद। लोक सभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे अधिकारीयों को कड़े दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी को बताया गया कि एमएमएफ में फीडिंग की स्थिति बहुत खराब है भ्रमण की सही रिपोर्ट फीड नहीं है।डीएम ने कहा कि एएमएफ पर बूथों का पूर्ण डाटा अपडेट करें। इसके साथ ही तत्काल कुल वोटर्स की संख्या अपडेट करने के निर्देश दिए। समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर निर्वाचन से संबंधित सही डाटा प्रस्तुत करें।
उन्होंने समस्त फ्लाईंग स्कॉट टीम को लगातार ट्रेक करने के निर्देश दिए। उन्हांने यह भी कहा कि यह भी चेक किया जाए कि किसी चेक प्वाइंट पर फ्लाइंग स्कॉट द्वारा क्या कार्यवाही की गयी। मतदान के दिन महिला एवं दिव्यांग वोटर्स को दी जाने वाली सुविधाओं की पीपीटी बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही बैठक से गायब अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग का वेतन रोकने के आदेश दिए गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट,समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफीसर, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रहे। इसके साथ ही तत्काल कुल वोटर्स की संख्या अपडेट करने के निर्देश दिए। समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर निर्वाचन से संबंधित सही डाटा प्रस्तुत करें। उन्होंने समस्त फ्लाईंग स्कॉट टीम को लगातार ट्रेक करने के निर्देश दिए। उन्हांने यह भी कहा कि यह भी चेक किया जाए कि किसी चेक प्वाइंट पर फ्लाइंग स्कॉट द्वारा क्या कार्यवाही की गयी।