उरई/जालौन। आज लोक अदालत का आयोजन दीवानी परिसर में संपन्न हुआ आज अपरान्ह जनपद दीवानी न्यायालय में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक नोडल अधिकारी मध्य कुटुम्ब न्यायाधीश श्रीमती रीता गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमे आगामी दिनांक-14.09.2019 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोकअदालत में अधिक से अधिक मुकदमों को निस्तारित किये जाने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया और उपस्थित समस्त अधिकारियों ने हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव सी0जे0एम0 श्री प्रशान्त कुमार ने बैठक में बताया कि इस राष्ट्रीय लोकअदालत में जनपद की विभिन्न न्यायालयों में लम्बित व्यवहार वाद, भू-राजस्व, स्टाम्प, पारिवारिकध्दाम्पत्य वाद, मोटर वाहन दुर्घटना के दावों, वन विभाग, बकाया बैंक ऋण, टेलीफोन,मोबाइल के बकाया बिल, नगर पालिकाध्नगर पंचायत,जिला एवं क्षेत्र पंचायत के चालान, मनरेगा के विवाद, वन अधिनियम, पुलिस एवं ट्रेफिक चालानी और अन्य लघु प्रकृति के आपराधिक वादों को शामिल किया गया है।
प्रभारी सचिव,सी0जे0एम0 ने न्यायालयों से निर्गत होने वाले सम्मन नोटिस की तामीला पुलिस विभाग से सुनिश्चित किये जाने की अपेक्षा करते हुये बताया कि गत लोकअदालतों में यह देखने में आया था कि जिले के कई थानों की पुलिस ने बैक रिकबरी से सम्बन्धित नोटिसों की तामीला में उदासीनता बरती थी। इसकी पुनरावृत्ति न होने का आश्वासन पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह ने दिया। इस बैठक में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट जे0पी0 सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रीमती मिथलेश सचान, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता नगरीय सुभाष सचान, ग्रामीण उमाशंकर राजपूत, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्रीमती सोमलता यादव, जिला सूचना अधिकारी के0पी0मिश्र और फोरेस्टर श्री माखन आदि उपस्थित रहे।