नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को कुछ सदस्यों ने देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए देश में सभी लोगों को कोविड टीके की बूस्टर खुराक दिये जाने और 12 साल से 18 साल तक के बच्चों और किशोरों को भी टीका लगाये जाने की अपनी मांग दोहराई।
सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस विषय को शून्यकाल में उठाते हुए कहा कि देश में ओमीक्रोन वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और अभी तक 41 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस लिहाज से सजग रहना चाहिए और हर तरह की तैयारी रखनी चाहिए। चौधरी ने यह भी कहा कि यूरोप के देशों में बच्चों के लिए टीकाकरण चालू हो गया है और सरकार को हमारे देश में भी बच्चों और किशोरों को टीका लगाने के बारे में नये सिरे से सोचना चाहिए।
चौधरी ने इस बाबत सरकार की तैयारी के बारे में भी पूछा। तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने भी इस विषय को उठाते हुए कहा कि सरकार ने इस वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए क्या कदम उठाये हैं। तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि सरकार को पूरे देश में बूस्टर खुराक लगाना शुरू करना चाहिए जिसे विशेषज्ञों में कुछ असहमति की वजह से शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि 12 से 18 साल के बच्चों को टीका लगाया जाना चाहिए।