देहरादून: लोकसभा चुनाव के प्रचार में हो रहे खर्चे का प्रत्याशी सही हिसाब किताब नहीं दे रहे हैं। भाजपा, कांग्रेस प्रत्याशी समेत पांच के हिसाब का मिलान नहीं होने पर आयोग ने नोटिस भेजकर पांच अप्रैल को हिसाब का मिलान कराने को कहा है। दरअसल, नैनीताल लोकसभा सीट पर भाजपा, कांग्रेस प्रत्याशी समेत कुल सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। प्रत्याशियों को तीन तिथियों में अनुमति के सापेक्ष किए गए खर्च का ब्योरा देना है। पांच प्रत्याशियों भाजपा के अजय भट्ट, कांग्रेस के हरीश रावत, भाकपा माले के कैलाश पांडेय, इंजीनियर ज्योति प्रकाश टम्टा, प्रेम प्रसाद आर्य और सुकुमार विश्वास ने सोमवार को खर्च का ब्योरा दिया था।
इसमें आयोग के पास मौजूद खर्च के ब्योरे से केवल ज्योति प्रकाश टम्टा के खर्चे का ही मिलान हो सका। नोडल अधिकारी चुनाव खर्च भूपेंद्र कांडपाल ने बताया कि पांच प्रत्याशियों को सही खर्च का ब्योरा पांच अप्रैल को देने का नोटिस दिया गया है। इसके अलावा बसपा प्रत्याशी नवनीत प्रकाश अग्रवाल की ओर से प्रचार खर्च का ब्योरा नहीं दिया गया। नवनीत को पांच अप्रैल को खर्च का ब्योरा देने के लिए नोटिस भेजा गया है। बताया कि खर्च का ब्योरा देने के लिए पांच और नौ अप्रैल की तिथि नियत की गई है।