उत्तराखंड: लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के लिए जहां एक ओर मतदाओं में उत्साह नजर आ रहा है, वहीं, यहां आचार संहिता की भी खूब धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया कि मतदान पर्चियों पर पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रत्याशी की तस्वीर लगाकर वोट डाले जा रहे हैं। जी हां, यह मामला उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट पर ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के पीतपुर बूथ पर सामने आया है। यहां लोगों को भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक की फोटो लगी हुई पर्चियां दी गई। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और इस पर विरोध भी शुरू हो गया। सूत्रों की मानें तो इस तरह की शिकायतें अन्य बूथों पर भी सामने आ रही हैं।
शिकायत होने पर पुलिस ने पर्चियों को अपने कब्जे में ले लिया है। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून में वोट डालकर जनता से वोटिंग अपील की। वहीं ऋषिकेश की मेयर अनिता मंमगाई ने भी देहरादून रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने उंगली पर लगी स्याही के साथ कमल का फूल भी दिखाया। यहां लोगों को भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक की फोटो लगी हुई पर्चियां दी गई। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और इस पर विरोध भी शुरू हो गया।