ब्रेकिंग:

लोकसभा चुनाव 2019 जीतने के लिए एक ब्रिगेड को ट्रेंड करने में जुटे अरविंद केजरीवाल

हरियाणा: लोकसभा चुनाव 2019 जीतने के लिए आम आदमी पार्टी शिद्दत से जुट गई है। वहीं पार्टी के संयोजक व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक काम खुद संभाल लिया है। केजरीवाल चुनाव के लिए खुद एक ब्रिगेड को ट्रेंड करने में जुट गए हैं। केजरीवाल पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को विशेष चुनावी ट्रेनिंग दे रहे हैं। इसी के चलते केजरीवाल ने हरियाणा के ‘आप’ पदाधिकारियों व जिलों के मुख्य कार्यकर्ताओं की दिल्ली में बैठक ली और उन्हें यह बताया कि किस तरह से हरियाणा में डोर-टू-डोर जाकर लोगों से संपर्क करते हुए उन्हें आप की नीतियों से अवगत करवाना है। यह बैठक दिल्ली मुख्यमंत्री के आवास पर हुई।

बैठक की अध्यक्षता सीएम केजरीवाल समेत हरियाणा प्रभारी गोपाल राय व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने की। प्रदेशाध्यक्ष जयहिंद ने बताया कि इस मीटिंग में नवनियुक्त जोन अध्यक्षों को लोकसभा चुनाव को लेकर ट्रेनिंग दी गई। साथ ही आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों को लेकर सभी प्रकार की तैयारियों पर पर भी चर्चा की गई। इस दौरान केजरीवाल ने वर्करों को बताया कि कैसे वे अपने डोर-टू-डोर अभियान को प्रभावशाली बनाएं। वर्करों को ये भी बताया गया कि वे किस तरह से बूथ मैनेजमेंट करें और लोगों को जोड़े। जयहिंद ने बताया कि शनिवार को  सोनीपत, फरीदाबाद व अम्बाला लोकसभा के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की है। इसी तरह अन्य जिलों के वर्करों की मीटिंग भी चलेगी।

Loading...

Check Also

लाल जी देसाई ने औरंगाबाद में की ताबड़तोड़ जनसभाएं

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, औरंगाबाद। गुरुवार को सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com