लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2019 के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टी तैयारियों में जुट गई हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को महागठबंधन को लेकर अहम बयान दिया. उन्होंने कहा कि गठबंधन के लिए कांग्रेस को दिल बड़ा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गठबंधन की जिम्मेदारी कांग्रेस की है इसलिए वो सभी दलों को सभी दलों को साथ लेकर चलें.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस को समान विचारधारा के दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनावों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि देर हो जाएगी तो और दल भी अपने प्रत्याशी घोषित कर देंगे. इसलिए अच्छा होगा अगर कांग्रेस कोई कदम उठाएं.
मंगलवार को यूपी गेट पर ‘किसान क्रांति पदयात्रा’ के दौरान पुलिस के साथ हुए बवाल और सरकार के रवैये पर सपा अध्यक्ष ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का राज है. किसानों के साथ धोखा हो रहा है, इसलिए उन्हें सड़क पर उतरकर प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों पर लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर लाठीचार्ज किया गया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ये बताए कि गन्ना किसानों का कितना बकाया है.
विवेक तिवारी हत्याकांड पर भी उन्होंने यूपी सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने इशारे ही इशारे में कहा कि कोई गाड़ी न रोके तो उसे गोली मार दो. क्या यही गवर्नेंस है. उन्होंने कहा कि सरकार हर मुकाम पर विफल है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने आरएसएस को भी घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा आरएसएस, बीजेपी के पीछे उद्योगपति हैं, जो सरकार केंद्र, प्रदेश की चल रही हैं उसके पीछे आरएसएस है. सरदार पटेल ने आरएसएस पर बैन लगाया, उन्हीं की सबसे बड़ी प्रतिमा बना रहे हैं.