केरल: पीएम मोदी शनिवार को केरल के गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. वह गुरुवायूर श्रीकृष्ण एचएस ग्राउंड में सुबह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. गुरुवयूर का कृष्णा मंदिर बहुत प्राचीन है. लोकसभा चुनावों में जीत के बाद केरल में पीएम मोदी का यह पहला दौरा है. पीएम की इस यात्रा के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. सियासी पंडितों का कहना है कि पश्चिम बंगाल की तरह पीएम मोदी केरल को भी साधने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों में केरल के वायनाड से जीत हासिल की है और वह केरल में कांग्रेस के विस्तार की पूरी कोशिश कर रहे हैं. शुक्रवार को केरल की जनता को धन्यवाद देने पहुंचे राहुल ने कहा था, ‘कांग्रेस, बीजेपी और पीएम मोदी की नफरत और असहिष्णुता का जवाब प्यार से देगी.’ उन्होंने केरल के मल्लपुरम में रोडशो किया था. .राहुल गांधी शनिवार को भी केरल के वायनाड में कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा केरल में कई जगहों पर उनका स्वागत किया जाएगा. पीएम की यात्रा को देखते हुए मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को वोटर्स का आभार जताने के लिए पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे थे.
उन्होंने कहा था कि आपने मुझे जो समर्थन दिया, वो अद्वितीय है. इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा था. कांग्रेस अध्यक्ष ने केरल के निलंबर में एक जनसभा के दौरान कहा था कि मौजूदा मोदी सरकार और नरेंद्र मोदी देश में नफरत फैला रहे हैं. कांग्रेस जानती है कि नफरत से निपटने का एकमात्र रास्ता प्यार है. हम देश में कमजोरों को मोदी की नीतियों से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं आपका प्रतिनिधित्व करने और बेहतर वायनाड बनाने के लिए तैयार हूं. हाल ही में लोकसभा चुनाव में गांधी ने 4.31 लाख से अधिक वोटों के अंतर से वायनाड से जीत दर्ज की थी. हालांकि वह कांग्रेस का गढ़ समझे जाने वाले अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी से हार गये थे.