ब्रेकिंग:

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी के उम्मीदवार गंभीर दूसरे नंबर पर

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के गुना से चुनाव लड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया छठवें चरण के लोकसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. चुनाव सुधारों पर नजर रखने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास 374 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. जबकि पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के उम्मीदवार गौतम गंभीर इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उनरे 147 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

आपको बता दें कि कांग्रेस के पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया छठवें चरण में चुनाव लड़ रहे कुल 967 उम्मीदवारों को संपत्ति के मामले में पीछे छोड़ दिया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक संपूर्ण दस्तावेज न होने की वजह से छठवें चरण में चुनाव लड़ रहे 12 प्रत्याशियों की संपत्ति व अन्य ब्योरों का विश्लेषण नहीं किया जा सका. अन्य प्रत्याशियों की बात करें तो बीजेपी के 54 में से 46, कांग्रेस के 46 में से 37, बीएसपी के 49 में से 31, आम आदमी पार्टी के 12 में से छह और निर्दलीय उम्मीदवारों में 307 में से 71 ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संप्तति घोषित की है.

इसके अलावा शिव सेना के उम्मीदवार राजीब महतो ने अपनी संपत्ति शून्य दिखाई है. रिपोर्ट के मुताबिक 395 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता पांचवीं से लेकर 12वीं तक बताई है. जबकि 509 उम्मीदवारों ने कहा है कि वे स्नातक या इससे उपर की पढ़ाई कर चुके हैं. जबकि 35 उम्मीदवार साक्षर हैं और 10 उम्मीदवार निरक्षर हैं. इसके अलावा छठवें चरण के चुनाव में कुल 83 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. आपको बता दें कि छठवें चरण का चुनाव 12 मई को होना है.

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com